
PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा
एसवीएम स्कूल के बच्चों ने उल्लास पूर्वक मनाया रक्षाबंधन का पर्व :- बहनों ने भाई की कलाई पर बाँधी राखी:-
राखी भाई के प्रति बहन के नि: स्वार्थ प्रेम और सम्मान का प्रतीक हैं :-चम्पालाल बडवाल
तखतगढ 8 अगस्त;(खीमाराम मेवाडा) भूति के एसवीएम स्कूल में शुक्रवार को रक्षाबंधन का पर्व पारंपरिक उल्लास और सांस्कृतिक भावनाओं के साथ मनाया गया। एसवीएम के छात्र-छात्राओं ने रक्षाबंधन कार्यक्रम में भाग लेकर भाई -बहन के पवित्र बंधन को जीवंत किया।
कार्यक्रम के दौरान छात्राओं ने अपने सहपाठी भाईयों को तिलक, कुंमकुम,आरती की और भाईयों की कलाई में राखी बांधते हुए उनकी दीर्घायु और सुरक्षा की कामना की। वही भाईयों ने बहनों को मिठाई व गुड खिलाकर मुँह मीठा करवाते बहनों को उपहार स्वरुप चॉकलेट देकर उपहार स्वरुप प्रेम व बहन के प्रति अपार स्नेह व्यक्त किया। वही राखी बांधने के समय बच्चों में विशेष उत्साह देखने को मिला।

कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के संस्थाप्रधान लाखाराम विराश के निर्देशन में हुआ। इस अवसर पर विद्यालय के मार्गदर्शक सेवानिवृत वरिष्ठ अध्यापक चम्पालाल बडवाल ने रक्षाबंधन के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि -“राखी न केवल भाई -बहन के अटूट प्रेम का प्रतीक है, बल्कि यह समाज में एकता और समर्पण की भावना को भी मजबूत करता हैं। यह पर्व भारतीय संस्कृति की गहराई और मूल्यों का दर्पण है, जिसमें एक बहन का भाई के प्रति नि:स्वार्थ प्रेम और सम्मान झलकता है। “
विद्यालय परिवार द्वारा इस तरह के आयोजनों के माध्यम से बच्चों को भारतीय परंपराओं से जोडने का प्रयास सराहनीय रहा। वही बहिनों ने भाईयों की कलाई पर रक्षासूत्र राखी बाँधकर पवित्र बंधन को उल्साह पुर्वक मनाया। इस मौके विद्यालय संस्थाप्रधान लाखाराम विराश,शिक्षक रमेश राठौड़, पारू मेवाडा, दुर्गा गर्ग, खुश्बु राठौड़, पूजा कवलां, रक्षिता गर्ग सहित विद्यालय स्टाफ एवं छात्र छात्राएं मौजूद रही।


