
PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा
संघवी ने निकाली संघ यात्रा समारोह चारभुजा में हुआ शर्मा का सम्मान
रांकावत समाज के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष संघवी बाबू लाल शर्मा के धार्मिक बस यात्रा पर रास्ते में हुआ जगह जगह स्वागत
तखतगढ 20 अगस्त;(खीमाराम मेवाडा) रांकावत समाज के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष संघवी बाबू लाल शर्मा ने सात दिवसीय अपने परिजनों के साथ बस यात्रा संघ का आयोजन समाज के महंत जूठा राम दास महाराज,हरिहर दास महाराज के सानिध्य में तखतगढ़ से रवाना किया जहां समाज के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी विजय वैष्णव ने माला साफा से स्वागत कर उनके मंगलमय यात्रा की कामना की।संघ का पाली समाज बंधुओं द्वारा स्वागत के बाद जोधपुर मसूरिया बाबा रामदेव मंदिर,ओसियां माताजी, रामदेवरा, देखनोक पहुंचा जहां नोखा समाज बंधुओं द्वारा स्वागत सम्मान किया।संघ का सालासर में समाज सेवी भंवर लाल रोडू,गोमा राम द्वारा भव्य स्वागत के बाद खाटू श्याम,मेंहदी पुर बालाजी होते हुए पुष्कर पहुंचा जहा अध्यक्ष महावीर प्रसाद द्वारा स्वागत सम्मान किया गया।रास्ते में ब्यावर अध्यक्ष जुगनू शर्मा,समाज सेवी अर्जुन दास नारवा,कमल किशोर शर्मा द्वारा भी स्वागत किया, तत्पश्चात संघ चारभुजा पहुचा जहा स्वागत सम्मान का आयोजन किया गया। संघ नाडोल आशापुरा माताजी,मुंडारा चामुंडा माताजी मंदिर,निंबेश्वर महादेव होते हुए गंतव्य स्थान तखतगढ़ पहुंचा।संघ में इनके पारिवारिक सदस्य सहित 250 यात्रियों ने यात्रा की। अंत में संघवी बाबू लाल


चामुंडेरी हर घर तिंरगा अभियान