
PALI SIROHI ONLINE
वैष्णव समाज के गोविंद नारायण बने अध्यक्ष
श्री चतुः सम्प्रदाय वैष्णव समाज संस्थान तखतगढ़ नई कार्यकारिणी का गठन
तखतगढ 2 अप्रैल;(खीमाराम मेवाडा) श्री चतुः सम्प्रदाय वैष्णव समाज संस्थान तखतगढ़ की जनरल बैठा समाज भवन में जयरामजी की अध्यक्षता में हुई जिसमें उपस्थित सभी समाज बंधुओ ने अध्यक्ष पद को लेकर विचार विमर्श कर नयी कार्य कारिणी का गठन किया गया। बैठक में सर्वप्रथम सर्व सहमति से अध्यक्ष पद पर गोविन्द नारायण के सुखदास को नियुक्त किया गया वहीं उपाध्यक्ष पर पर धगनदास साकलासल चंद, मंत्री पद पर सुरेशदास खीमदास, कोषाध्यदा पद पर जितेन्द्र कुमार बंश्शीदासजी सह मंत्री पद पर हितेशकुमार कान्तीलाल के अलावा अन्य को सदस्य के रूप मे नियुक किया गया है। बैठक में जय रामदास, रतन दास, गोपाल दास, रणछोड़ दास, भीककम दास सहित समाज बंधु उपस्थित रहे