
PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा
निशुल्क नेत्र जांच शिविर में 110 की हुई जांच 21 को किया भर्ती
तखतगढ 5 अगस्त;(खीमाराम मेवाडा) मंगलवार को तख्तगढ़ कस्बे के मुख्य चौराहा स्थित श्री पंचमुखी हनुमान मंदिर प्रांगण में आँखों की निःशुल्क जाँच वर्ष 2025 के निःशुल्क नेत्र शिविर की श्रृंखला का 68 वां शिविर भैरव चेरिटेबल ट्रस्ट, बिसलपुर द्वारा संचालित दिपा श्री भैरव ऑय हॉस्पिटल के तत्वावधान में निःशुल्क नेत्र जाँच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 110 मरीज का नेत्र जांच किया गया। जबकि 21 मरीजों को ऑपरेशन के लिए भर्ती किया गया। जिन्हें बस द्वारा श्री भैरव आय हॉस्पिटल, बिसलपुर भेजा गया जहां निशुल्क ऑपरेशन किया जाएगा साथ ही 42 नजदीक के चश्मे वितरण किए गए शिविर के दौरान कैंप संयोजक राकेश वैष्णव,सुआलालजी, निशांत एवं धीरजी भैरव हॉस्पिटल बीसलपुर एवं पंचमुखी हनुमान मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष गणपत सोमपूरा,कोषाध्यक्ष अमृत सुथार , व्यवस्थापक पारससिंह व मोहन मालवीय, सह कोषाध्यक्ष जितेंद्र चांदोरा,व अन्य ग्राम वासी उपस्थित रहे

