
PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा
मनरूप सुथार को एक और बड़ी जिम्मेदारी, श्री चांदरा माता मंदिर कमेटी के निर्विरोध अध्यक्ष चुने जाने पर नगर वासीयो में खुशी की लहर
शारदीय नवरात्र महोत्सव को लेकर सौपी जिम्मेदारियां
तखतगढ 2 सितम्बर;(खीमाराम मेवाडा) तखतगढ़ कस्बे के गोगरा रोड स्थित श्री चांदरा माता मंदिर कमेटी के संयुक्त तत्वावधान में हर वर्ष की भांति आगामी दिनों मनाए जाने वाले शारदीय नवरात्र महोत्सव को लेकर सोमवार रात्रि को मंदिर प्रांगण में समस्त नगर वासियों की आवश्यक बैठक आयोजित की गई। बैठक में सर्वप्रथम श्री चांदरा माता मंदिर कमेटी अध्यक्ष स्वर्गीय शेषमल लोहार का पिछले दिनों निधन होने के उपलक्ष में समस्त नगर वासियों ने 2 मिनट मौन धारण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई तत्पश्चात मंदिर कमेटी के नए अध्यक्ष को लेकर विचार विमर्श कर उपस्थित नगर वासीयो द्वारा सर्वसम्मति से तखतगढ़ व्यापार संघ के नवनियुक्त अध्यक्ष मनरूप सुथार को एक और बड़ी जिम्मेदारी सौपते हुए श्री चांदरा माता मंदिर कमेटी के निर्विरोध अध्यक्ष पद पर चुने जाने पर समस्त नगर वासियों द्वारा मनरूप सुथार का माल्यार्पण कर बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इस दरमियान आगामी शारदीय नवरात्र महोत्सव की तैयारी को लेकर विचार विमर्श कर मंदिर के रंग रोगन एवं लाइट डेकोरेशन रोशनी की सजावट सहित विभिन्न कार्यों को लेकर अलग-अलग जिम्मेदारियां सौपी गई। बैठक में मनोज नामा, गणपत सोमपुरा, दिनेश कुमावत, हेमाराम टांक, बाबूलाल सोनी, पारस सिंह, भूपेंद्र जोशी, जेठमल परिहार, जबर सिंह तरवाड़ा, वीसाराम चौधरी सहित कई नगर वासी मौजूद रहे।

