
PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा
पाली-वांछित मुलजिम के धरपकड़ अभियान के तहत पुलिस थाना तखतगढ की कार्यवाही। महिला के साथ मारपीट का मुख्य आरोपी व अन्य दो सहयोगी गिरफ्तार ।पूजा अवाना आईपीएस पुलिस अधीक्षक पाली ने बताया कि दिनांक 08.08.2025 को कस्बा तखतगढ मे टास्कावास निवासी महिला के साथ हुई मारपीट में वाछित मुलजिमो की गिरफतारी हेतु चैन सिंह महेचा अति. पुलिस अधीक्षक बाली के सुपरविजन में जितेन्द्रसिह आरपीएस पुलिस उपधीक्षक सुमेरपुर व प्रवीण कुमार नि.पु. पुलिस थाना तखतगढ़ के निर्देशन में निम्न टीम का गठन किया गया।
गठित टीम :-
- प्रवीण कुमार नि.पु. पुलिस थाना तखतगढ़
- रघुवीरसिह सउनि पुलिस थाना तखतगढ़।
- अशोक सैन सउनि पुलिस थाना तखतगढ ।
- पदमाराम मुआ 1469 पुलिस थाना तखतगढ।
- मकसूद खान मुआ 336 पुलिस थाना तखतगढ।
- उमरदीन कानि 1138 पुलिस थाना तखतगढ।
- श्रवण कुमार जाखड कानि 1400 पुलिस थाना तखतगढ।
- सांवलाराम कानि 203 पुलिस थाना तखतगढ़
घटना का विवरण:-
प्रार्थीया मंजु देवी पुत्री मनाराम जी प्रजापत निवासी टास्कावास तखतगढ ने उप थाना होकर एक रिपोर्ट पेष कर बताया कि दिनांक 08.08.2025 को शाम करीब 6.30 बजे मे मेरी माताजी घर ही थे तब राकेश कुमार पुत्र नेमाराम प्रजापत निवासी धिंगाणा व अन्य साथी कार लेकर आये और अपने हाथो मे लाठी व लोहे का सरिया लेकर तैयारी के साथ घर में घुसकर मेरी माताजी के साथ मारपीट की व मै बिच बचाव करने गयी तो मुझे जान से मारने की धमकी दी तो मैं भागकर घर के अन्दर चली गयी तो हमारे पडोसी महिला बीच बचाव करने आई तो वे गाडी लेकर भाग गये। मारपीट करने से मेरी मम्मी के दोनो हाथो पर गम्भीर चोटो आयी है। वगैरा रिपोर्ट पर प्रकरण संख्या 130/2025 धारा 333,126(2), 126(2), 351(2).3 (5) बीएनएस 2023 में दर्ज किया जाकर अनुसंधान हवाले श्री अशोक सैन सउनि के किया गया।
कार्यवाही पुलिसः-
उपरोक्त प्रकरण की गम्भीरता देखते हुए पुलिस थाना तखतगढ़ की टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए हार्डकोर व आदतन अपराधी राकेश उर्फ लालु निवासी धिगाणा व उसके सहयोगी आदतन अपराधियो को मानवीय आसूचना व तकनिकी सहायता से दस्तायाब कर बाद पुछताछ प्रकरण हाजा मे गिरफतार किया गया।
गिरफतारशुदा मुलजिम
- राकेश उर्फ लालु पुत्र नेमाराम उम्र साल निवासी धींगाणा पीएस जैतपुर पाली
- राकेश पुत्र पुनाराम उम्र 25 साल निवासी धींगाणा पीएस जैतपुर पाली
- राजु पुत्र लालाराम उम्र 25 साल निवासी नया बस स्टेण्ड केशव नगर पाली पुलिस थाना कोवताली पाली ।


