
PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा
लूट की वारदात:बुजुर्ग से चेन स्नेचिंग, दिन दहाडे वारदात को दिया अंजाम ,
तखतगढ 1 सितम्बर;(खीमाराम मेवाडा) सोमवार शाम को तखतगढ कस्बे के डाक खाना गली में मोटरसाइकिल पर आये दो लुटेरो ने बुजुर्ग आदमी को बातो में उलझाकर पानी पिलाने के बहाने गले में पहनी करीबन 12 ग्राम सोने की चेन छिनकर रफुचक्कर हो गये।
घटना की जानकारी के बाद पुलिस हरकत में आई सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर दोनो बाइक सवारो की तलाश में जुटे।
यह जानकारी तखतगढ डाकखाना निवासी शांतिलाल जैन ने दी। घटना की रिपोर्ट थाने में दी।
लगातार नगर में चोरी की घटना की वारदात भी बढ़ती जा रही है,
पिछले कुछ दिनों में नगर में तीन-चार चोरियां हुई है लेकिन पुलिस के हाथ अभी भी खाली है।