
PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा
तखतगढ-खेत में चर रही 3 गायों पर अज्ञात लोगों ने कुल्हाड़ी से हमला कर किया घायल, नगरवासीयो ने जताया आक्रोश,देर रात्रि को गौ रक्षक टीम और नगर वासी पहुंचे थाने पुलिस पहुंची मौके पर कार्यवाही का दिया आश्वासन
तखतगढ 23 अगस्त;(खीमाराम मेवाडा) सुमेरपुर विधानसभा क्षेत्रीय विधायक एवं पशुपालन देरी एवं कैबिनेट मंत्री के गृह क्षेत्र में आए दिन बेजुबा पशुओं पर अज्ञात बदमाश प्रवृत्ति के लोगों द्वारा कुल्हाड़ी से वार करने की घटना घटित होने के सनसनी मामले सामने आ रहे हैं।
इसका ताजा उदाहरण तखतगढ़ नगर पालिका क्षेत्र के राजपुर रोड पर खेत में चर रही दो-तीन दुधारू गौ माताओ पर अज्ञात हमलावारो द्वारा कुल्हाड़ी से हमला कर गंभीर घायल करने की सूचना के बाद स्थानीय पशुपालको एवं गौ रक्षों में भारी आक्रोश देखने को मिला। शुक्रवार देश रात्रि गाय मालिक की सूचना पर रात 11 बजे गौ रक्षक टीम एवं नगर वासी थाने पहुंचे। और पुलिस को गोपालक प्रवीण मेवाड़ा ने गौ रक्षक फोर्स टीम के जरिए लिखित रिपोर्ट पेश कर अवगत करवाया कि मैं स्वयं पशुपालक हूं और मेरे कुल 12 गाय बछड़े है जिस पर मेरा और मेरे परिवार का पालन पोषण हो रहा है। इसी के अलावा मेरे परिवार चलाने का कोई जरिया नहीं है। और पूर्व में भी खेतों में चरने गई तब अज्ञात व्यक्तियों द्वारा एक गाय पर कुल्हाड़ी से हमला कर घायल करने के बाद उपचार करवाया था। लेकिन शुक्रवार को फिर राजपुर रोड स्थित खेत में चरते समय दो और गायों पर पूछ और पैरों पर कुल्हाड़ी से हमला कर घायल कर दिया। प्रार्थी की रिपोर्ट के बाद देर रात्रि पुलिस मौके पर पहुंची। घटनास्थल का मौका मुआयना कर जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया। मौके पर गौ रक्षक समिति अध्यक्ष डैनी राठौड़ बोले गायों के पैर और पूंछ पर गंभीर चोटें आई है। जिस से नगरवासी और गौ रक्षको मे आक्रोश व्याप्त है और अज्ञात हमलावरों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। पुलिस सूत्रों के अनुसार इस तरह की घटना पहले भी क्षेत्र में सामने आ चुकी है।
बाइट 1 गौ रक्षक समिति अध्यक्ष डैनी राठौड़ तखतगढ़
बेटी कसक अग्रवाल के bstc फाइनल करने पर बधाई