
PALI SIROHI ONLINE
बिग ब्रेकिंग
गणेश चतुर्थी पर नगर में विभिन्न झाकियों के साथ निकलेगी ऐतिहासिक शोभा यात्रा
गणपति भवन में आयोजित बैठक में सोपी जिम्मेदारियां, वार्षिक आय व्यय ब्यौरा किया पेश
तखतगढ 24 अगस्त;(खीमाराम मेवाडा) आगामी 27 अगस्त को हर वर्ष की भांति मनाए जाने वाले गणेश चतुर्थी पर्व पर नगर में एतिहासिक विशाल शोभा यात्रा को लेकर 2 शनिवार की रात्रि जवाहर चौक स्थित गणपति भवन में श्री चारभुजा ठाकुर जी मंदिर सेवा समिति के अध्यक्ष नरसाराम कुमावत की अध्यक्षता में समस्त समिति के पदाधिकारी एवं नगर वासियों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में गणेश चतुर्थी पर्व पर श्री गजानन्द जी शोभा यात्रा (वडघोडा) व्यवस्था को लेकर विचार विमर्श कर शोभा यात्रा के दौरान घुड सावरी, पुष्प वर्षा ,गुलाल उड़ना, विभिन्न ट्रैक्टर टोलीया में झांकियां सजना, कच्ची घोड़ी डीजे साउंड सहित विभिन्न व्यवस्थाओं के लिए अलग- अलग जिम्मेदारियां सौंपी गई। और शोभा यात्रा में विभिन्न बोली दाताओं को गणेश चतुर्थी के दिन शाम 4:00 बजे समय पर ठाकुर जी मंदिर समय पर पहुंचने का आह्वान किया गया।
— आय व्यय ब्यौरा = बैठक के दौरान समिति अध्यक्ष नरसाराम कुमावत द्वारा पिछले वर्ष गणपति महोत्सव एवं ठाकुर जी मंदिर की पूजा सामग्री सहित विभिन्न वार्षिक आय- व्यय ब्यौरा प्रस्तुत कर सभी को सुनाया गया। तथा ठाकुर जी मंदिर जिणोद्वार द्वारा से लेकर प्राण प्रतिष्ठा तक का भी बैंक बैलेंस एवं कई लाभार्थियों की बकाया राशि और वर्तमान में भी मंदिर मे शेष कुछ कार्य अभी भी जारी रहने तक का आय व्यय ब्यौरा पढ़कर सुनाया गया। इस बैठक में समस्त कार्यकर्ता एवं समिति के पदाधिकारी सहित नगर वासी उपस्थित रहे।