
PALI SIROHI ONLINE
तखतगढ़ में गणपति महोत्सव परवान पर, सुबह शाम महा आरती के साथ गणपति को लगा रहे 56 भोग
गरबा नृत्य के साथ श्रद्धालुओं की उमड़ रही भीड़
तखतगढ 2 सितम्बर;(खीमाराम मेवाडा) हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सुमेरपुर उपखंड एवं तखतगढ नगर पालिका क्षेत्र में गणेश चतुर्थी से लेकर देव जुल्मी ग्यारस तक शुरू हुए गणेश महोत्सव को लेकर जगह-जगह गली मोहल्ले में विराजमान रिद्धि सिद्धि के दाता गणपति देवा की सुबह शाम महा आरती के साथ गणपति बप्पा मोरिया की जयकारो के साथ गरबा नृत्य की मच रही धूम सोमवार रात्रि को कस्बे के अलग-अलग गणपति युवा मंडलों द्वारा टास्कावावास, चक्की गली, खेड़ावास,धोरावास, खारसियावास, महावीर बस्ती, सतनाम कॉलोनी, सौनिक कॉलोनी, भे लेकर हर गली मोहल्लों एवं घर-घर विराजमान रिद्धि सिद्धि के दाता श्री गणपति भगवान की भक्तों द्वारा सुबह शाम महा आरती एवं पूजा अर्चना के बाद कोई लड्डू का भोग तो कोई 56 भोग लगाकर देर रात तक युवाओं यूट्यूब सहित महिलाओं द्वारा गरबा नृत्य की धूम मचाते नजर आ रहे हैं। सोमवार रात्रि को वार्ड नंबर 7 में जय माजीसा युवा मित्र मंडल द्वारा गणेश चतुर्थी के शुभ अवसर पर तखतगढ़ के नेहरू उद्यान, खेड़ावास के सामने की गली में गणपति बप्पा को विराजित करने के बाद प्रतिदिन सुबह के 10 बजे और शाम को 8:30 बजे भक्ति भाव, श्रद्धा ओर अथाह प्रेम से बप्पा की पूजा,आरती बाद महिलाओं द्वारा अपने हाथ से बनाकर भगवान गणेश जी को 56 भोग का प्रसाद चढ़ाया और सबके लिए खुशहाली की कामना की गई।



बुधवार को गणपति विसर्जन के साथ-साथ निकलेगी ठाकुर जी की रेवाड़ी
नगर के विभिन्न गली मोहल्ला से लेकर घर-घर विराजे भगवान श्री गणपति जी को बुधवार को देवजुली 11 के अवसर पर गाजे बाजे से शोभा यात्रा के साथ विसर्जन किया जाएगा। वही शाम 5:00 बजे ठाकुर जी मंदिर कमेटी एवं समस्त नगर वासीयो के स्थानीय में श्री चारभुजा ठाकुर जी सांवरिया सेठ की रेवड़ी निकलेगी