
PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा
पाली- पुलिस थाना तखतगढ़ की बड़ी कार्यवाही। प्राचीन कुन्देश्वर महादेव मन्दिर व शीतला माताजी मंन्दिर मे हुई चोरी का पर्दाफाश।आले दर्जे का नकबजन मदन भारती व एक सहयोगी गिरफतार ।
जिला पुलिस अधीक्षक पाली चुनाराम जाट IPS ने बताया दिनांक 07-08.072025. को मध्यरात्री को कस्बा तखतगढ़ में स्थित शितला माताजी मन्दिर व प्राचीन कुन्देश्वर महादेय मन्दिर में हुई नकबजनी की गम्भीरता को देखते हुए और अज्ञात मुलजिमान की धरपकड़ हेतु चैनसिंह महेचा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बाली के मार्गदर्शन में जितेन्द्र सिंह पुलिस उपाधीक्षक सुमेरपुर के सुपरविजन में थानाधिकारी प्रवीण कुमार निपु पुलिस थाना तखतगढ़ के नेतृत्व में निम्न टीम का गठन किया गया।
गठित टीम
- पदमाराम मुआ 1469 पुलिस थाना तखतगढ।
- उमरदीन खान कानि. 1138 पुलिस थाना तखतगढ़।
- सांवलाराम कानि 203 पुलिस थाना तखतगढ़ ।
- श्रवण कुमार कानि 1400 पुलिस थाना तखतगढ़ ।
- निकुसिंह कानि. 841 पुलिस थाना तखतगढ़।
- तेगबहादुर कानि. 1602 पुलिस थाना तखतगढ़।
- भजन लाल कानि. 796 पुलिस थाना तखतगढ़।
- रमेश कुमार कानि. 1833 पुलिस थाना तखतगढ़।
- जेठाराम कानि 1313 पुलिस थाना तखतगढ़।
सहयोगी टीम
- शेलेन्द्र भाटी कानि. 1804 डीसीआरबी पाली।
- अमरीश पुरी कानि 1817 डीसीआरबी पाली।
घटना प्रार्थी रामसिंह पुत्र जुहारसिंह जाति राजपुत उम्र 60 वर्ष निवासी खारसियावास पुलिस थाना तखतगढ़ जिला पाली द्वारा पेश रिपोर्ट में बताया कि दिनाक 07.07.2025 व 08.07.2025 की मध्यरात्री शितला माताजी मन्दिर व प्राचीन कुन्देशवर महादेव मन्दिर में प्रवेश कर दानपात्र तोड़कर नकदी चोरी कर ले गये है। वगैरह पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान पदमा राम मुआ. 1469 के किया गया।
कस्बा तखतगढ़ में प्राचीन कुन्देश्वर महादेव मन्दिर व शितला माताजी मन्दिर में हुई नकबजनी की घटना की गम्भीरता को देखते हुए थानाधिकारी के नेतृत्व में गठीत टीम द्वारा घटनास्थल के आस पास सीसीटीवी कैमरों को चैक किये गये व मुखबीर मामुर कर पम्परागत पुलिस के तरीका, पूर्व चालानशुदा आरोपियों का चिन्हित कर व तकनिकी सहायता से 36 घण्टे में चोरी की वारदात में वांछित मुलजिमानों को दस्तयाब कर बाद पुछताछ के मुलजिम द्वारा मन्दिर चोरी की वारदात स्वीकार करने पर गिरफतार किया गया बरामदगी के प्रयास किये जा रहे है।
मुलजिमानों द्वारा तखतगढ़ व आसपास के क्षेत्रों में की गई नकबजनी की वारदातें भी स्वीकार की है। तरीका वारदातः मुलजिमानो द्वारा बन्द पडे या सुने मकान व मन्दिरों की रैकी कर चोरी की वारदात करना। मुलजिम मदनभारती शौक भौज व नशा करने के लिए चोरी की वारदालें को अजाम देता है व मुलजिम श्रवण कुमार कर्जे में दबा होने से चोरी करने लगा।
गिरफ्तार मुलजिम :-
1 मदनभारती पुत्र संतोष मारती उम्र 52 साल निवासी खेड़ावास पुलिस थाना तखतगढ़ जिला पाली।
2 श्रवण कुमार पुत्र नेनूराम उम्र 39 साल निवासी इन्द्रा कॉलोनी फालना पुलिस थाना फालना जिला पाली।