
PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा
स्वाधीनता दिवस पर चिकित्सकों एवं स्वास्थ्यकर्मी का विशेष सम्मान
तखतगढ 15 अगस्त;(खीमाराम मेवाडा) तखतगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्वाधीनता दिवस पर चिकित्सकों एवं स्वास्थ्यकर्मी स्टाफ का विशेष सम्मान समारोह आयोजित किया गया, इस अवसर पर सभी कर्मचारियों को उत्कृष्ट सेवाओं के प्रतीक स्वरूप चांदी के सिक्कों से सम्मानित किया गया, समारोह में स्थानीय व्यापार मंडल के दोनों अध्यक्षगण, प्रमुख भामाशाह राकेश सोनी एवं भरत सोनी सहित अनेक गणमान्य नागरिकों की गरिमामयी उपस्थिति रही, इस कार्यक्रम का उद्देश्य चिकित्सा सेवा क्षेत्र में समर्पित योगदान के लिए आभार प्रकट करना एवं समुदाय में सेवा भावना को प्रोत्साहित करना रहा
तखतगढ़ सीएचसी को मिला एसी का तोहफा,
भामाशाहों का नगरवासियों ने जताया आभार
तखतगढ़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सीएचसी में चिकित्सा सुविधाओं को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से स्थानीय भामाशाह भरत सोनी, वागाराम कुमावत और चंद्रेश सोनी ने एसी देने की घोषणा की। इस सराहनीय पहल पर व्यापार मंडल अध्यक्ष मनरुप सुथार, विनोद सोलंकी सहित नगरवासियों ने भामाशाहों का आभार प्रकट किया। साथ ही, सीएचसी प्रभारी सुरेश चौधरी ने भी सभी भामाशाहों का धन्यवाद व्यक्त करते हुए इसे स्वास्थ्य सेवाओं के लिए महत्वपूर्ण सहयोग बताया। इस अवसर पर दिनेश कुमावत, पूर्व व्यापार मंडल अध्यक्ष जितेंद्र कुमार चांदोरा, रमेश राठौड़, मोहन मालवीय, भरत वैष्णव, वीणा रावल सहित नगर के अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
चामुंडेरी हर घर तिंरगा अभियान


