
PALI SIROHI ONLINE
श्री चारभुजा भक्त मंडल के 200 सदस्यों की 28 वीं पैदल यात्रा तखतगढ़ से चारभुजा के लिए हुई रवाना
28 वर्ष पूर्व मात्र पांच सदस्यों ने की थी पैदल यात्रा की शुरुआत
तखतगढ 31 अगस्त;(खीमाराम मेवाडा) हर वर्ष की भांति इस बार भी रविवार सुबह शाहीरथ मे विराजमान श्री चारभुजारा नाथ गढ़बोर मंदिर पर लहराती केसरिया ध्वज और पीछे सिर पर नीला ब्लू रंग की टोपी और गले में केसरिया दुपट्टा और सफेद टी-शर्ट पहनकर हाथों में छाता लिए जय सांवरिया सेठ जय गढ़बोर की जय श्री चारभुजा नाथ की जय घोष लगाते हुए सैकड़ो की तादात में महिलाएं पुरुष एवं युवक युक्तियां का बेशक नजारा देखने को मिला। रविवार को श्री चारभुजा भक्त मंडल तखतगढ़ के सानिध्य में सैकड़ो की तादात में हर वर्ष की भांति इस बार भी तखतगढ़ नगर सहित आसपास ग्रामीण क्षेत्र से महिलाएं पुरुष एवं युवक युवतियों का 28 व पैदल संघ तखतगढ़ से रवाना हुआ जो 2 सितंबर शाम को श्री चारभुजा गड़बड़ पहुंचेंगे वहां श्री चारभुजा नाथ की पूजा अर्चना के साथ कुशल मंगल की कामनाएं की मन्नत मांग 3 सितंबर को चारभुजा नाथ की रेवाड़ी में सम्मिलित होकर पुनः तखतगढ़ लौटेंगे रविवार को सुबह 5:00 बजे नाग चौक से पैदल संघ तखतगढ़ से होकर 10:00 बजे हिंगोटिया हनुमान मंदिर कोसेलाव पहुंचा। जहा चाय पानी एवं अल्पाहार के बाद जय सांवरिया सेठ की जय कारो के साथ गडढबोड़ की ओर रवाना हुआ।



आईडी कार्ड एवं यात्रा सामग्री किया वितरण, हिंगोटिया हनुमान मंदिर प्रांगण में श्री चारभुजा भक्त मंडल द्वारा यात्रा में शामिल सभी 200 सदस्यों को आईडी कार्ड एवं बैग में नीली टोपी, केसरिया दुपट्टा, सफेद टी-शर्ट के साथ छाता का यात्रा सामग्री का किट वितरण किया गया। बाद सभी पैदल यात्रियों ने सिर पर नीली टोपी, गले में केसरिया दुपट्टा एवं हाथों में छाता और केसरिया ध्वज लेकर जय सांवरिया सेठ जय गढ़बोर की जय श्री चारभुजा नाथ की जय घोष के साथ सैकड़ो की तादात में महिलाएं पुरुष एवं युवक युवतियां का पैदल जत्था धूमधाम से रवाना हुआ।
— इन्हो ने की थी शुरूआत, भक्त मंडल के सदस्य पारसमल ने बताया कि आज से 28 वर्ष पूर्व फुलाराम, लखमाराम, पुखराज, खेताराम और धर्माराम मात्र पांच सदस्यों द्वारा तखतगढ़ से चारभुजा पैदल यात्रा का शुभारंभ किया था। उसके बाद आज दिन तक समाज के युवाओं द्वारा कमान संभालकर निरंतर हर वर्ष पैदल यात्रा से जुड़कर सैकड़ो की तादात में आज विशाल 28 वा पैदल संघ रवाना हुआ है। इस मौके पर विनोद सोलंकी एवं जसराज सुधारने बताया कि पैदल संघ पुनः तखतगढ़ लौट के बाद 28वीं पैदल संघ यात्रा के सहयोग कर्ताओं एवं भामाशाहों का साफा एवं दुपट्टा पहन कर सम्मान समाहारो आयोजित किया जाएगा।