
PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा
बस स्टैंड परिसर में सीसी निर्माण के दो महीने बाद भी तराई के लिए डाली मिट्टी हटाने मे कर दी खानापूर्ति
धुप खिलते ही वाहनों के आवागमन से उडकर दुकानो जम रही परते, वयापारीयो की बढी परेशानी
तखतगढ 13 जुलाई ;(खीमाराम मेवाडा) तखतगढ़ नगर पालिका क्षेत्र में सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीन ठेकेदारों द्वारा करवाए जा रहे 12 करोड रुपए के हो रहे विकास कार्यों में ठेकेदारों की घोर लापरवाही के कारण स्वामी विवेकानंद बस स्टैंड परिसर में सीसी रोड निर्माण को दो महीने गुजरने के बाद भी तराई के लिए डाली गई मिट्टी को नहीं हटने से बरसात शुरू होते ही कीचड़ से फैल रही गंदगी से आम जनता भी परेशान और यात्रीयो को भी भारी परेशानीयो का सामना करना पडा। जिसकी व्यापारियों एवं नगर वासियों द्वारा शिकायतों के बाद भी संबंधित विभागीय अधिकारी मात्र आश्वासन ही देते रहे। मामले को लेकर तीन-चार जुलाई को प्रमुखता से समाचार प्रकाशित होने के बाद विभागीय अधिकारियों ने रिमझिम बरसात के बीच ही ठेकेदार को मिट्टी हटाने के आदेश के बाद ठेकेदार द्वारा ट्रैक्टर के पीछे कराली लगाकर मात्र खानापूर्तिकर मिट्टी को हटाकर बस स्टैंड परिसर में ही अलग-अलग जगह पर मिट्टी के ढेर लगाकर इतिश्री कर दी। लेकिन पिछले तीन-चार दिनों से खिली धूप के बाद वही मिट्टी के ढेर अब व्यापारियों के लिए परेशानी बढ़ाते जा रहे हैं। जहां बस स्टैंड परिसर में आवागमन करने वाली रोडवेज बसों एवं अन्य वाहनों के रफ्तार से गुजरने पर मिट्टी उठकर सीधी दुकानों मे परते जमने से और छोटा-मोटा व्यापारी परेशान है। जबकि निर्माण के बाद किसी भी मलबा या मिट्टी को हटाने के लिए 28 दिन का प्रावधान है। लेकिन दमदार ठेकेदार के आगे सभी नतमस्तक बने हुए हैं। चाहे कार्य भले सार्वजनिक निर्माण विभाग क्यों नहीं करवाया लेकिन नगर पालिका प्रशासन के नाक के नीचे यदि जनता जनार्दन के लिए व्यवस्था होती है तो ठेकेदार को बोलने का अधिकार तो होता ही है। लेकिन वह भी चुप्पी साधे बैठे हुए हैं। इतना ही नहीं कई जनप्रतिनिधि भी दिन भर सुबह से लेकर शाम तक नगर पालिका के ईदॅ-गिदॅ घूमते नजर आएंगे लेकिन कोई भी आवाज उठाने को तैयार नहीं है। संबंधित अधिकारी से बात करने पर अभी भी 15 जुलाई तक मिट्टी हटाने का आश्वासन दिया गया है।
— क्या कहते हैं अधिकारी, तखतगढ़ स्वामी विवेकानंद बस स्टैंड परिसर में सीसी रोड निर्माण के बाद तराई के लिए डाली गई मिट्टी हटाने के लिए कई बार ठेकेदार को कहा गया। लेकिन मजदु नही मिल रहे अब उन्होने 15 जुलाई को हटाने को कहा है। -- तनवीर सिंह, सहायक अभियंता- सार्वजनिक निर्माण विभाग


