
PALI SIROHI ONLINE
भामाशाह ने विद्या मंदिर को बस की भेट, शुभ मुहूर्त में पूजा अर्चना के बाद भामाशाह ने सौपी चाबी प्रबंध समिति ने किया आभार प्रकट
तखतगढ 8 अप्रैल;(खीमाराम मेवाडा) विद्या भारती शिक्षा संस्थान जोधपुर से सम्बद्ध आदर्श शिक्षा संस्थान, बाली द्वारा संचालित कस्बे की आदर्श बस्ती स्थित श्रीमती पार्वतीबाई शंकरलाल आईदानमल रायगांधी सुपुत्र मणीलाल नरेन्द्र कुमार की तरफ से रायगाँधी आदर्श विद्या मन्दिर उच्च माध्यमिक तखतगढ को प्रेरक पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष डॉक्टर चंदनमल गांधी की अनुशंसा पर भामाशाह द्वारा नवीन विद्यालय बस (40 सीटर) सप्रेम भेंट की। प्रबंध समिति एवं विद्या मंदिर परिवार द्वारा भामाशाह परिवार का आभार प्रकट करते हुए साधुवाद दिया है। मंगलवार सुबह विद्यालय प्रबंध समिति एवं भामाशाह द्वारा नवीन बस का शुभ मुहूर्त पंडित अंकित ओझा की पावन उपस्थित उसको माला एवं कुमकुम तिलक लगाकर नारियल की ज्योत जलाकर पूजा अर्चना के बाद भामाशाह द्वारा प्रबंध समिति को बस की चाबी सुपुर्द की गई। प्रबंध समिति ने बताया कि मॉ भारती से कामना करते हैं कि भामाशाह द्वारा किया जाने वाला पूण्यार्थ मानव सेवा को समर्पित हो। और उनके सपरिवार सप्रसन्न व निरोगी रहे। मॉ भारती का आशीर्वाद उन पर सदा बना रहे। भविष्य में भी आपका सहयोग व सानिध्य इस संस्थान को इसी तरह मिलता रहे उन्ही अपेक्षाओं के साथ रायगांधी परिवार का खूब- खूब आभार एवं धन्यवाद प्रेषित करते हैं। इस अवसर पर प्रेरक डॉक्टर चंदनमल गांधी, हिम्मतमल कुमावत, जवानमल माली, राम लाल सुथार, मदन सोनी, माध्यमिक प्रधानाचार्य इन्दर सिंह राठौड़, प्राथमिक प्रधानाचार्य हरिराम एवं समस्त आचार्य बंधु/भगिनी उपस्थित रहे I


