
PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा
भारतीय खाद्य निगम के अजमेर मंडल प्रबंधन राकेश कुमार ने खरीद केंद्र तखतगढ़ का किया औचक निरीक्षण
29 दिनों में किसानों के खातों में 3 करोड़ 16 लाख 89 हजार 237 रुपए का भुगतान किया जा चुका है
तखतगढ 25 अप्रैल;(खीमाराम मेवाडा) सिंचाई विभाग डाक बंगला प्रांगण में 28 मार्च से शुरू हुए भारतीय खाद्य निगम खेल तखतगढ़ केंद्र पर किसानों का लगातार आवागमन केंद्र के शुभारंभ के 29वें दिन भारतीय खाद्य निगम के अजमेर मंडल प्रबंधन का राकेश कुमार द्वारा खरीद केंद्र तखतगढ़ का औचक निरीक्षण किया गया l निरीक्षण के दौरान सभी रिकॉर्ड की जांच की गई एवं सभी प्रविष्टियों अद्यतन पाई गई एवं सभी रिकॉर्ड संतोष जनक पाए गए l निरीक्षण के दौरान मंडल प्रबंधक द्वारा उपस्थित किसानों से वार्ता की गई तथा उन्हें आज ही उनके खातों में भुगतान के लिए बताया गया साथ ही मंडल प्रबंधक द्वारा तखतगढ़ केंद्र के गुणवत्ता निरीक्षक और भुगतान प्रभारी को उनके द्वारा किए जाने वाले सराहनीय कार्यों के लिए प्रशंसा की l
तखतगढ़ केंद्र पर प्रातः 6 बजे से ही लगातार किसान अपनी ट्रॉलियों मे गेहूं भरकर उपस्थित होते हैं। और मजदूर तथा अन्य सभी व्यापक व्यवस्थाओं को लेते हुए तुलाई का कार्य सुचारू रुप से चल रहा है lजहा आज तक कुल 180 किसानों के 12306.50 क्विंटल गेहूं खाद्यान्न का तुलाई हो चुका है। साथ ही किसानों के खातों में 3 करोड़ 16 लाख 89 हजार 237 रुपए का भुगतान किया जा चुका है l खरीदे गए खाद्यान्न में से 45 ट्रकों में 10500 क्विंटल खाद्यान्न भारतीय खाद्य निगम के पाली केंद्र पर भंडारित किया जा चुका है। जिसे राज्य /केंद्र सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं में वितरित कर दिया जाएगा l गुणवत्ता निरीक्षण दिलीप स्वामी ने बताया कि तखतगढ़ केंद्र पर आज तक 390 से अधिक किसानों का पंजीकरण किया जा चुका है। जिनके द्वारा लगभग 52000 क्विंटल गेहूं खाद्यान्न लाने हेतु रजिस्ट्रेशन किया जा चुका है l
पंजीकरण की प्रक्रिया अभी भी लगातार निरंतर रूप से जारी है। और लगातार किसानों द्वारा इसी संबंध में पंजीकरण कराया जा रहे हैं। क्योंकि तखतगढ़ केंद्र जालौर और पाली की परिसीमा पर स्थित है। इसलिए जालौर एवं पाली दोनों ही जिलों से लगातार लोग गेहूं की तुलाई के लिए पहुंच रहे हैं। और तखतगढ़ केंद्र भारतीय खाद्य निगम भारत सरकार का केंद्र है तथा पाली और जालौर दोनों जिलों से आने वाले किसानों का गेहूं खाद्यान्न तुलवाया जा रहा है। और सभी कृषकों का जो भुगतान के लिए जन आधार लिंक खातों में उसी दिन किया जा रहा है। और भारतीय खाद्य निगम की कार्यप्रणाली से हर किसान भी बेहद संतुष्ट है l साथ ही स्थानीय प्रशासन भी उपरोक्त कार्य पर अपनी सराहना प्रस्तुत करते हैं l
निरीक्षण के दौरान दिनेश सिंह तंवर, संदीप वैष्णव, राजू सिंह, नाथूराम जी मेघवाल, भैरू सिंह, चेलाराम कुमावत , अजीत कुमार व्यास, अनिल कुमार व्यास, इत्यादि कृषक उपस्थित रहे l


