
PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा
कवराडा मे श्री संत शिरोमणी गुलाबदासजी महाराज
का 12वा भव्य वार्षिक मेला 18 मई को
तखतगढ 9 मई;(खीमाराम मेवाडा) राजस्थान की धन्य धराँ मारवाड़ की मरुधर भूमि एव कलयुग के अवतारी देवाधिदेव श्री रामदेवजी महाराज की चमत्कारी पर्चा की पावन धरा जालोर जिले की आहोर तहसील के कवराड़ा नगर मे श्री कुमावत समाज सेवा मंडल कवराडा एव समस्त मारु कुम्हार समाज,सिलावटी सोताला के संयुक्त तत्वावधान मे श्री संत शिरामाणी गुलावदासजी की जीवीत समाधि स्थल 12वा दो दिवसीय भव्य वार्षिक मेला 18 व 19 मई को आयोजित होने जा रहा है। शुक्रवार को आयोजन करता कुमावत समाज सेवा मंडल के पदाधिकारी ने बताया कि कवराड़ा नगर के में संत शिरोमणी स्मरणीय श्री 1008 गुलाबदासजी महाराज की जीवित पवित्र समाधी के गर्तीत स्थल पर हर वर्ष की भांति 12वा दो दिवसीय भव्य धार्मिक मेला उत्सव एवं भजन संध्या का आयोजन श्री 1008 सुखदेवभारतीजी मादा भाखरी थाँवला मठ, श्री 1008 हरिपुरीजी हेमशाही मठ-कवलां, श्री 1008 लक्ष्मणगीरीजी श्री रामदेवजी- कवराड़ा संत महापुरुषों के पवन निश्रा में रविवार 18 मई रात 8 बजे से एवं मेला उत्सव की महाप्रसादी 19 मई सोमवार, प्रातः 10. बजे आयोजित किया जाएगा
मेला उत्सव के विशेष अतिथि के रूप में ठाकुर सा. गजेन्द्रसिंह सिन्दल कवराड़ा एव कवराड़ा सरपंच जैसाराम मीणा होंगे। मेला महोत्सव के प्रथम दिन 18 में को रात्रि विशाल भजन संध्या के मंच पर राजस्थान के जाने-माने भजन कलाकार महावीर सांखला एण्ड पार्टी नागौर अपनी मधुर आवाज में भजनों की प्रस्तुतीया देंगे। मंच संचालन ओमजी आचार्य, फालना करेंगे। और 19 में की सुबह संत सानिध्य में नगर में विशाल वरघोडा निकाला जाएगा बाद महाप्रसादी के साथ मेले का समापन होगा। मेले के सफल आयोजन को लेकर अलग-अलग कमेटिया गठित कर जिम्मेदारियां सौपी गई है।