
PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा
विशाल शोभायात्रा में झलकी आस्था घुंगरू की झंकारो से गैर नृत्य बना आकर्षण का केंद्र
तखतगढ़ बांध स्थित श्री चामुंडा माता का दो दिवसीय चतुर्थ मेले का धूमधाम से शुभारंभ आज शाम मेले के मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री कुमावत करेंगे शिरकत
तखतगढ 28 अप्रैल;(खीमाराम मेवाडा) तखतगढ़ की पावन धन्यधरा पर तखतगढ़ बांध स्थित चामुंडा माता के उपासक ललित परमार एवं श्री चामुंडा माता मित्र मंडल के तत्वावधान में आयोजित होने जा रहे श्री चामुण्डा माताजी के चतुर्थ दो दिवसीय मेले का सोमवार को विशाल शोभायात्रा के साथ धूमधाम से शुभारंभ हुआ। सोमवार सुबह 10 बजे बंदारा गली स्थित श्री चामुंडा माताजी के उपासक ललित भोपाजी के निवास स्थान पर नगर वासियों ने नगर वासियों ने एकत्रित होकर कर शाही रथ में श्री चामुंडा माता दी की तस्वीर एवं उपासक भोपाजी को विराजमान कर विपिन ट्रेक्टर ट्रॉली में बोली दाता सवार होकर आगे-आगे बैंड बाजा एवं dj साउंड की धुन पर नाचते गाते और पीछे पैरों में खनकते घुंघरु की झंकारो एवं ढोल थाली की गुंजायमान से गैर नृत्य करते कलाकार आकर्षण का केंद्र बने हुए थे। शोभायात्रा नाग चौक से होते हुए धोरावास से होकर तखतगढ़ बांध स्थित श्री चामुण्डा माताजी मन्दिर पहुंच कार विसर्जन हुई। यहां से चामुंडा माताजी की महाआरती के बाद दर्शनार्थियों का मेला उमड गया।
— आज शाम विशाल भजन संध्या के मंच पर सुप्रसिद्ध भजन कलाकार देंगे प्रस्तुतियां, सोमवार शाम को सूरजकुंड धाम कुंभलगढ के गादीपति श्री श्री 1008 श्री अवधेश चेतन य ब्रहमचारी महाराज के सानिध्य एवं कैबिनेट मंत्री जोरा राम कुमावत के मुख्य अतिथि में
श्री चामुंडा माता मंदिर प्रांगण में आयोजित विशाल भजन संध्या के मंच पर राजस्थान के सुप्रसिद्ध भजन कलाकार रमेश जी माली, पाली त्रिशा सुथार, उदयपुर मनीष परिहार, तखतगढ़ वीरू नेहड साँचौर गोपी किशन, सादड़ी अंकुश गहलोत गुमान गहलोत एव सप्रसिद्ध बाल कलाकार सृष्ठि सुथार, बीकानेर, राजस्थान के जाने-माने कौमेडी किंग दुर्गेश मुकेश मारवाड़ी वायद, गोटिया पोटीया, जोधपुर अपनी अपनी कलाकारी से श्रोताओं को करेंगे मोहित

