
PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा
धूप खिलता है तो उड़ती धूल से व्यापारी परेशान और बरसात होती है तो कीचड़ से यात्री परेशान, पीडब्लूडी विभाग एवं पालिका प्रशासन उतरा हठधर्मियता पर बस स्टैंड परिसर में सीसी निर्माण के डेढ महीने बाद भी तराई के लिए डाली मिट्टी हटाने रोजाना दे रहे आश्वासन
तखतगढ 1 जुलाई ;(खीमाराम मेवाडा) तखतगढ़ नगर पालिका क्षेत्र में सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीन ठेकेदारों द्वारा करवाए जा रहे 12 करोड रुपए के हो रहे विकास कार्यों में ठेकेदार द्वारा स्वामी विवेकानंद बस स्टैंड परिसर में सीसी रोड निर्माण को एक डेढ महीना से अधिक समय गुजरने के बाद भी तराई के लिए डाली गई मिट्टी को नहीं हटने से अब धूप खिलता है तो उड़ती धूल से व्यापारी परेशान और बरसात होती है तो कीचड़ से यात्री परेशान लेकिन पीडब्ल्यूडी विभाग एवं पालिका प्रशासन दोनो ही अपनी हठधर्मियता पर उतरा हुआ हे। रोजाना शिकायतो के बाद दो दिन का आश्वासन देने मे माहिर है। जबकी निर्माण के बाद किसी भी मालबा या मिट्टी को हटाने के लिए 28 दिन का प्रावधान है। तो आखिर ठेकेदार के आगे नतमस्तक क्यो है।
दरअसल राज्य सरकार की बजट घोषणा वर्ष 2024-25 के अन्तर्गत नगर पालिका तखतगढ़ को दी गई सौगात में 12 करोड़ की लागत से मुख्य सड़क का चौडाईकरण मे, फुटपाथ सौन्दर्यकरण एवं नाला निर्माण को लेकर 12 जनवरी को मुख्यमंत्री द्वारा शिलान्यास करने के बाद 15 जनवरी को कैबिनेट मंत्री जोधाराम कुमावत के हाथों मुख्य चौराहा स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर के सामने भूमि एवं शिलान्यास हुआ था। लेकिन जब से सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा वर्क आर्डर जारी करने के बाद ठेकेदारों द्वारा में रोड निर्माण का कछुआ चाल निर्माण करने से नगरवासीयो एवं राहगीरों को भारी परेशानियों का सामना करना भारी पड़ रहा है। साथ साथ ही इसी बजट के अधीन स्वामी विवेकानंद बस स्टैंड परिसर में करवाए गए सीसी रोड को करीबन डेढ़ महीना गुजर गया लेकिन ठेकेदारों की मनमानी के चलते सीसी रोड पर तराई के लिए डाली मिट्टी अभी तक नहीं हटने से बरसात का दौर शुरू होते ही लबालब कीचड़ से एवं ठंडा मौसम के कारण परिसर में घूम रहे बेसहारा पशुओं के विचरण करने से आम जन तो क्या रोडवेज बस स्टैंड पर आवागमन करने वाले राहगीरों एवं यात्रियों को भी परेशानियों से गुजरा भारी पड़ रहा है।
और जब धूप खिलता है तो वाहनों की आवागमन से उड़ रही मिट्टी दुकानों में पढरते जमने से दुकानदार भी परेशान है। लेकिन जिम्मेदार ठेकेदारों के आगे नतमस्तक बनाकर बैठ गए हैं। जिसका खामियाजा आम जनता बुगतने को मजबूर है। मामले को लेकर चार दिन पूर्व शनिवार को व्यापार एवं उद्योग मंडल के अध्यक्ष विनोद सोलंकी सहित पदाधिकारी ने नगर पालिका पहुंचे। और कनिष्ठ अभियंता से बात करने पर सीसी रोड निर्माण कार्य सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिक होना बताया गया। तब व्यापारियों द्वारा विभाग के सहायक अभियंता तनवीर सिंह से बात करने पर 2 दिन में हटाने का आश्वासन दिया था। लेकिन मामला अभी 4 दिन बाद भी मामला जस का तस देखने को मिल रहा है।