
PALI SIROHI ONLINE
Khimaram mewada
तखतगढ-निकटवर्ती गॉव बाबागाव के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मे आज दिनॉक 9 जुलाई को सरकार द्वारा चलाये गये कार्यक्रम हरियालो राजस्थान के तत्वावधान मे श्री मारवाड़ सेवा संस्थान बॉबागाव व भामाशाहोंऔर ग्रामवासियों के सहयोग से वृक्षारोपण किया गया । वृक्षारोपण में गॉव के लोगों ने व विधालय के बच्चों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले कर विधालय प्रांगण मे वृक्ष व पशु पक्षी प्रेमी जसा राम चौधरी ( सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक) , किशोर व्यास, संस्थान के अध्यक्ष विजय मरुधर, मुकेशसिंह , मोन्टू सिंह , दशरथ सिंह , सुखाराम , वरदाराम, प्रदीप सीरवी ,और गॉव के प्रबुद्ध जनों युवाओं के साथ विधालय परिवार के वरिष्ठ अध्यापक ओपी वैष्णव, भरतजी बोराणा , गोविन्दजी, रमेशजी दमामी ने छात्र छात्राओं को संरक्षण संवर्धन की जिम्मेदारी भी दिलाई गई ।
श्री मारवाड सेवा संस्थान सामाजिक सरोकार, प्रकृति को संवारने हेतु अनेक जगह वृक्षारोपण के साथ -साथ पशु पक्षियों के संरक्षण व संवर्धन का काम भी लगातार अपने क्षेत्रों कर रही है ।
जिसमें पक्षियों और राष्ट्रीय पक्षी मोर व अन्य वन्य जीवों के क्षुगे पानी कि व्यवस्था के साथ चिकित्सा सुविधा भी मुहैया करवा रहा है ।