
PALI SIROHI ONLINE
राजस्थान के सवाईमाधोपुर जिले में शुक्रवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में निकाह की खुशियां मातम में तब्दील हो गईं। लालसोट (दौसा) के हमीद (50), उनकी पत्नी मुमताज (45) और छोटा बेटा बादल (18) मुंह मीठा कराने की रस्म के लिए बौंली ससुराल जा रहे थे। इसी दौरान पीपल्दा के पास एक मिनी बस ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी।
हादसा इतना भीषण था कि हमीद और बादल की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से घायल मुमताज को जयपुर रेफर किया गया, लेकिन रास्ते में उन्होंने भी दम तोड़ दिया। मृतकों के पार्थिव शरीर जैसे ही चांदनोली गांव पहुंचे, गांव में मातम छा गया। परिवार में चीख-पुकार मच गई। बड़ा बेटा अरबाज और उसकी नई-नवेली पत्नी बेसुध हो गए। 10 अप्रैल को ही घर में शादी हुई थी और अब उसी शादी का जश्न तीन अर्थियों के बीच गुम हो गया।
हमीद मजदूरी कर परिवार चलाते थे और छोटा बेटा बादल जाली सेक्शन में काम करता था। परिवार जैसे-तैसे जी रहा था, लेकिन अब एक साथ तीन जिंदगियों के चले जाने से गांव भी स्तब्ध है। पुलिस ने मिनी बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


