
PALI SIROHI ONLINE
सुराणा-कस्बे के एक कृषि बेरे पर रहवासी मकान में रविवार रात चोर 3 लाख रुपए और सोने-चांदी के गहने चोरी कर ले गए।
सुराणा निवासी जामताराम मेघवाल ने सायला थाने में रिपोर्ट दी कि उसके ताऊजी पीथाराम पुत्र कपुराराम मेघवाल व इनकी पत्नी हरिया देवी अकेले बेरे पर रहते है और उनके पुत्र देशावर में व्यवसाय करते हैं। 24 अगस्त को रात्रि उसके ताऊ व ताई कमरे से बाहर पोल में सोए हुए थे। 25 की सुबह करीब 7 बजे हरिया देवी ने कमरे का ताला खोला तो देखा किसामान बिखरा पड़ा था। सूचना पर जामताराम मौके पर पहुंचा। कमरे की तलाशी ली तो वैटिलेटर की ईंटे निकाली हुई थी और उसी रास्ते चोरों ने घुसकर वारदात को अंजाम दिया। हरिया देवी ने बताया कि कमरे में 3 लाख रुपए कैश और सोने-चांदी के गहने चोरी हुए हैं।


