PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा
सुमेरपुर । शहर में एक दुकान में घुसकर मारपीट की घटना सामने आई है। पीड़ित अशोक कुमार ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। अशोक कुमार ने बताया कि 13 जनवरी को दोपहर 3:30 बजे जब वह अपने भाई किशन और तेजाराम के साथ दुकान पर बैठे थे, तब किशनलाल, दिनेश कुमार, महेंद्र कुमार, हितेश, आकाश और मोंटू नाम के कुछ लोगों ने लोहे के सरिए, लाठियों और पाइप लेकर उनकी दुकान में घुस आए व हमला कर दिया।
इस हमले में अशोक कुमार के भाई किशन के नाक और घुटनों में चोटें आईं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। आरोपियों ने दुकान में रखा सामान भी बिखेर दिया। पीड़ित के अनुसार, आरोपी बदमाश प्रवृत्ति के लोग हैं और अक्सर झगड़े करते रहते हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।