
PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा
गुमसुदगी युवक की तलाश सुमेरपुर थाने में दर्ज करवाई रिपोर्ट, अब तक नहीं लगा कोई सुराग
तखतगढ 9 जुलाई ;(खीमाराम मेवाडा) सुमेरपुर थाना क्षेत्र से चार दिन पूर्व बिना बताए घर से सिरोही के लिए निकाले 25 वर्षीय युवक के के पुनः घर नहीं पहुंचने पर युवक के पिता ने सुमेरपुर थाना में करवाया गुमशुदगी मामला दर्ज
प्रार्थी गणेशमल पुत्र लखमाराम जाति कुम्हार निवासी बदरीजी का वास शिवगंज तहसील शिवगंज हाल निवासी कुम्हारो की धर्मशाला के पास सुमेरपुर ने थाना अधिकारी सुमेरपुर को रिपोर्ट पेश कर बताया की मै मनजी कुमावत के मकान मे किराये पर सुमेरपुर में रहता हूँ मेरा भाई उमेदमल की केन्टीन राजकीय महाविधालय सिरोही मे है उसके वहा पर मेरा पुत्र कैलाश कुमार काम करता है उनके साथ मे ही रहता है। तथा मेरा पुत्र कैलाश कुमार दिनांक 5-6-2025 को शाम 5 बजे सुमेरपुर आया था तथा दिनांक 6-7-2025 को दिन मे 11 बजे मेरा पुत्र कैलाश कुमार उम्र 25 साल सिरोही केन्टीन पर जाने का बोलकर गया था तथा दिन 2 बजे कैलाश कमार का मोबाइल न. 9649031563 पर कॉल किया तो बन्द था। उसके मेरा भाई उमेदमल को कॉल किया तो बताया कि सिरोही नही आया मेरा पुत्र बिना बताये कही पर चला गया है। तथा मेरा पुत्र गया तब मैरून कलर का टीशर्ट व पिंक कलर पेनट पहनी हुई है रंग गेहुआ व हाईट करीब 5 फीट है मै व मेरे परिवार वालो ने सभी रिश्तेदारो के यहा पर पता किया परन्तु कही पर भी सुराग नही लगा है ।


