
PALI SIROHI ONLINE
वाइब्रेंट गुरुकुल छात्रावास के छात्रों ने किया रणकपुर एवं जवाई बांध का शैक्षणिक भ्रमण
सुमेरपुर। वाइब्रेंट गुरुकुल छात्रावास, सुमेरपुर के 157 छात्र-छात्राओं ने हाल ही में ऐतिहासिक व प्राकृतिक स्थलों – रणकपुर जैन मंदिर एवं जवाई बांध – का शैक्षणिक भ्रमण किया। इस प्रेरणादायक यात्रा का उद्देश्य विद्यार्थियों को पुस्तकीय ज्ञान से बाहर निकालकर व्यवहारिक एवं सांस्कृतिक अनुभव प्रदान करना था। भ्रमण में संस्थान अध्यक्ष महावीर सिंह सिसोदिया एवं संस्थान निदेशक डॉ. नारायण बिश्नोई स्वयं छात्रों के साथ मौजूद रहे और उन्होंने इस यात्रा को मार्गदर्शित किया।
प्रथम चरण में छात्र रणकपुर पहुंचे, जहां उन्होंने भव्य जैन मंदिर की स्थापत्य कला, नक्काशी एवं धार्मिक महत्व को देखा और जाना। मंदिर की 1444 खंभों की विशेषता, जिनमें से प्रत्येक की डिजाइन अलग है, ने छात्रों को अत्यंत प्रभावित किया। संस्थान अध्यक्ष सिसोदिया ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि “इस प्रकार के सांस्कृतिक स्थलों का अध्ययन केवल इतिहास को जानने का माध्यम नहीं है, बल्कि यह हमारी जड़ों से जुड़ने और संस्कारों को समझने का अवसर भी देता है।”
इसके बाद भ्रमण का दूसरा चरण जवाई बांध रहा, जो अपने प्राकृतिक सौंदर्य और मगरमच्छों व तेंदुओं की उपस्थिति के लिए प्रसिद्ध है। छात्रों ने बांध के जल संग्रहण प्रणाली, वन्य जीवन संरक्षण और पर्यावरण संतुलन के बारे में भी जानकारी प्राप्त की। डॉ. नारायण बिश्नोई ने पर्यावरणीय संतुलन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि “ऐसे स्थलों का भ्रमण विद्यार्थियों में प्रकृति के प्रति जागरूकता और संरक्षण का भाव विकसित करता है।”
भ्रमण के दौरान छात्रों ने प्रकृति के बीच सामूहिक गतिविधियों में भाग लिया, समूह चर्चाएं कीं और अपने अनुभव साझा किए। यह यात्रा छात्रों के लिए न केवल एक अविस्मरणीय अनुभव रही, बल्कि उन्होंने सामाजिक समरसता, अनुशासन और नेतृत्व जैसे महत्वपूर्ण गुणों को भी व्यवहार में उतारा।
संस्थान के प्रबंधकों ने बताया कि इस तरह के शैक्षणिक भ्रमण भविष्य में भी नियमित रूप से आयोजित किए जाएंगे, ताकि छात्रों का सर्वांगीण विकास सुनिश्चित किया जा सके।
छात्रों एवं शिक्षकों ने इस पूरे आयोजन के लिए वाइब्रेंट गुरुकुल परिवार का आभार जताया और इसे प्रेरणादायक, ज्ञानवर्धक और आनंददायक अनुभव बताया।




