
PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा
देशभक्ति से ओत-प्रोत होकर नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में धूमधाम से मनाया स्वाधीनता दिवस
मतदान दिवस पर मतदान की दिलाई शपथ
जवाई बांध पर चीफ इंजीनियर परिहार ने फहराया राष्ट्र ध्वज
तखतगढ 15 अगस्त;(खीमाराम मेवाडा) शुक्रवार को सुमेरपुर उपखंड मुख्यालय से लेकर तखतगढ़ नगर पालिका क्षेत्र सहित ग्रामीण क्षेत्रों में बड़े ही धूमधाम से स्वाधीनता दिवस मनाया गया। शुक्रवार को 79 वे स्वाधीनता दिवस के अवसर पर तखतगढ़ नगर पालिका प्रशासन द्वारा मुख्य कार्यक्रम राजकीय संघवी केसरी उच्च माध्यमिक विद्यालय के बापू रंगमंच मैदान उप तहसील कार्यालय, पटवार भवन सहित सरकारी कार्यालयो एवं सरकारी गैर सरकारी विद्यालयों आंगनवाड़ी कार्यालय के संस्था प्रधानों द्वारा ध्वजारोहण का राष्ट्रगान के साथ धूमधाम से आजादी के पर्व को मनाया गया। शुक्रवार सुबह 9:30 बापू रंगमंच मैदान में मुख्य कार्यक्रम स्थल पर नगर पालिका उपाध्यक्ष मनोज नामा,अधिशासी अधिकारी मगराज चौधरी एवं गजेंद्र सिंह तंवर द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराकर पुलिस जवानों द्वारा सलामी के साथ राष्ट्रगान की प्रस्तुतियां दी गई। और मार्चपास्ट को सलामी दी गई। इस दौरान सर्वप्रथम मतदान दिवस के उपलक्ष में उपस्थित सभी को मतदान की शपथ दिलाई गई बाद विभिन्न विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा देश भक्ति से ओतप्रोत शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुतियां देखकर आमजन को मोहित किया गया। इससे पूर्व 8:00 बजे उप तहसील कार्यालय पर नायब तहसीलदार जितेंद्र कुमार पटवार भवन पर पटवारी रमेश चौधरी एवं डाक बंगला पर किसानो संगम अध्यक्ष द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया इसी प्रकार पुलिस थाना परिसर में थाना अधिकारी प्रवीण कुमार आचार्य द्वारा ध्वजारोहण के साथ जवानों द्वारा सलामी देते हुए राष्ट्रगान किया। नगर पालिका कार्यालय पर उपाध्यक्ष मनोज नामा एवं अधिशासी अधिकारी एवं समस्त बोर्ड के जनप्रतिनिधियों कर्मचारीयो द्वारा ध्वजारोहण कर राष्ट्रगान किया। राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर चिकित्सा अधिकारियों एवं नर्सिंग कर्मियों द्वारा ध्वजारोहण कर राष्ट्रगान किया। इसी प्रकार क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों मे संस्था प्रधानों द्वारा ध्वजारोहण कर राष्ट्रगान के साथ देश भक्ति के सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित कर धूमधाम से आजादी का पर्व मनाया गया। पश्चिमी राजस्थान के सबसे बड़े जल स्रोत जवाई बांध पर एडिशनल चीफ इंजीनियर मनीष परिहार, एसडीएम कालूराम कुम्हार, अधिशासी अभियंता राज भवरायत, सहायक अभियंता अक्षय कुमावत, कनिष्ठ अभियंता अशोक पूनिया, राकेश प्रजापत सहित कर्मचारियों द्वारा राष्ट्रीय ध्वज पहरा कर राष्ट्रगान किया गया।
चामुंडेरी हर घर तिंरगा अभियान



