
PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा/पिन्टु अग्रवाल
पाली-पुलिस थाना सुमेरपुर शहर पाली द्वारा पुलिस मुख्यायल द्वारा चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत शराब माफियाओ के विरुद्ध बडी कार्यवाही। ट्रक में भरी विभिन्न मंहगी ब्राण्ड की राजस्थान निर्मित अवैध शराब के 107 कार्टुन बरामद जिनकी कीमत करीब 12 लाख रुपये।कार्यवाहक जिला पुलिस अधीक्षक विपिन शर्मा आर.पी.एस. ने बताया कि आज दिनांक 31.08.2025 को महानिदेशक महोदय अपराध राजस्थान जयपुर द्वारा चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत शराब माफियो के विरुद्ध कार्यवाही हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चैनसिंह महेचा आरपीएस के निकटतम सुपरविजन एवं जितेन्द्रसिंह राठौड़ आरपीएस वृताधिकारी वृत सुमेरपुर के निर्देशन मे रविन्द्रसिंह खीची नि.पु. थानाधिकारी पुलिस थाना सुमेरपुर शहर के नेतृत्व में पुलिस थाना सुमेरपुर शहर पाली की टीम द्वारा आसुचना संकलन के आधार पर ट्रक नम्बर डीडी-01-ई-9851 की तलाशी ली गई तो ट्रक में वेस्ट प्लास्टिक के बोरों के निचे अवैध शराब ऑफिसर चॉईस, रॉयल चैलेज, एन्टी क्यूटी व मैजिक मूमट के कुल 107 कार्टुन जब्त कर चालक रसूल खान पुत्र सुल्तान खान मोयला कुम्हार उम्र 27 साल पैशा ड्राईविंग निवासी मुत्तों का वास तिंवरी पुलिस थाना मथानिया जोधपुर कमिश्नरेट को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई। उक्त अवैध अग्रेजी शराब राजस्थान से गुजरात सप्लाई हेतू लेकर जा रहा था।
गठित टीमः-
1.भवरसिंह उप निरीक्षक पुलिस थाना सुमरेपुर शहर
- फुसाराम एचसी 610 पुलिस थाना सुमरेपुर शहर
- उम्मेदसिंह कानि 596 पुलिस थाना सुमेरपुर शहर
- छोटुसिंह कानि 1550 पुलिस थाना सुमेरपुर शहर
- मनेशरसिंह सीटी 165 पुलिस थाना सुमेरपुर शहर
गिरफ्तार सुदा मुलजिम का विवरणः रसूल खान पुत्र सुल्तान खान मोयला कुम्हार उम्र 27 साल पैशा ड्राईविंग निवासी मुत्तों का वास तिंवरी पुलिस थाना मथानिया जोधपुर कमिश्नरेट

