
PALI SIROHI ONLIN
खीमाराम मेवाडा
टैक्स बार एसोसिएशन सुमेरपुर–शिवगंज की संगोष्ठी परशुरामजी कुंड पर सम्पन्न
सुमेरपूर-शिवगंज-टैक्स बार एसोसिएशन सुमेरपुर–शिवगंज की ओर से रविवार को एक दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन सादड़ी स्थित श्री परशुरामजी कुंड पर किया गया। इस संगोष्ठी में आयकर तथा वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) से संबंधित विषयों पर विस्तृत चर्चा की गई।
संगोष्ठी में बड़ी संख्या में एसोसिएशन के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने भाग लिया। वक्ताओं ने इसे व्यावसायिक संवाद, आपसी सहयोग और धार्मिक लाभ का अद्वितीय संगम बताया। सभी ने इस आयोजन को अत्यंत सफल एवं प्रेरणादायी बताया तथा भविष्य में भी ऐसे सामूहिक कार्यक्रम में करदाताओ को भी शामिल कर आयोजित करने की आवश्यकता पर बल दिया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में आयकर अधिकारी विनय भटनागर एवं एसजीएसटी उपायुक्त महिपाल सिंह देवड़ा मौजूद रहे जिनका एसोसिएशन के पदाधिकारियो एवम सदस्यो ने माला पहनाकर स्वागत किया, इस अवसर पर एसोसिएशन अध्यक्ष रमेश बोहरा, उपाध्यक्ष दिनेश सिंघल, सचिव मधुसूदन सिंघल, संयुक्त सचिव सुरेंद्र सुराना, कोषाध्यक्ष पंकज अग्रवाल, मीडिया प्रभारी मुकेश परमार सहित बड़ी संख्या में सदस्य उपस्थित रहे।
संगोष्ठी में मनोज सिंघल, आशीष बोहरा, सुमित शर्मा, कमलेश बोहरा, बसंत परिहार, दीपक सोनी, दिनेश कुमावत, दिवाकर, चिराग अग्रवाल, राहुल शर्मा, मोहम्मद यूनुस, नरेश मालवीय, उमेश शर्मा, हितेश सुथार एवं यश सुराना ने भी भागीदारी निभाई।


