
PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा
#जयपुर। पाली जिले के सुमेरपूर विधानसभा के जाखोड़ा गॉव में मैन बस स्टेण्ड से देवासियों के वास् जाने वाला रोड पर पानी भरने से रोड टूट गया और किचड ज्यादा होने से पैदल चलना मुश्किल हो गया है और मोटर साइकिल चलाना मुश्किल हो गया है व स्लिप होकर कई बार गिर चुके है विद्यालय जाने के लिए छोटे बच्चों को रोज तकलीफ़ होती है मुख्य रास्ता होने से लोग परेशान हो गई है जेपाराम देवासी जाखोड़ा सुमेरपुर पाली



