PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा
सुमेरपुर थाना क्षेत्र के जवाई बांध रोड पर सोमवार दोपहर एक स्कूटी को पीछे से अज्ञात वाहन ने टक्कर मारने से युवती की मौत हो गई।
सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवाया। पुलिस के अनुसार जवाई बांध रोड स्थित द्वारकाधीश मंदिर के पास रहने वाली जाह्नवी 15 पुत्री भरतसिंह राजपुरोहित दोपहर करीब 12 बजे सुमेरपुर से अपने परिजन के साथ स्कूटी पर सवार होकर हास्पिटल में भर्ती अपने बीमार दादा पृथ्वीसिंह राजपुरोहित से मिलकर घर लौट रही थी। नटराज गार्डन के पास पीछे से आ रहे अज्ञात वाहन ने स्कूटी को टक्कर मार दी।
जिससे स्कूटी असंतुलित हो गई व जाह्नवी स्कूटी से उछलकर रोड पर जाकर गिर गई। इतने में एक अज्ञात कार उसके ऊपर से होकर निकल गई। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। राहगीर युवती को उपचार के लिए हास्पिटल लेकर गए। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को सुमेरपुर राजकीय हास्पिटल से पोस्टमार्टम करवाकर मोर्चरी में रखवाया। पुलिस अज्ञात वाहन की तलाश में जुटी हुई है।