
PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा
सुमेरपुर शिवगंज ऑटो रिक्शा यूनियन ने स्टैंड आवंटन को लेकर दिया ज्ञापन
तखतगढ 19 अगस्त;(खीमाराम मेवाडा) भारतीय मजदूर संघ के सुमेरपुर शिवगंज थ्री व्हीलर ऑटो रिक्शा यूनियन के ड्राइवरों ने यूनियन अध्यक्ष तार मोहम्द के नेतृत्व में नगर पालिका अधिशाषी अधिकारी नरपत सिंह राजपुरोहित के नाम सुमेरपुर में रिक्शा स्टैंड आवंटन को लेकर ज्ञापन सौपा। सुमेरपुर शिवगंज थ्री व्हीलर ऑटो रिक्सा यूनियन के सचिव गजेंद्र सिंह ने बताया कि सुमेरपुर शिवगंज में हमारे 1200 से अधिक रिक्शा है जो सुमेरपुर शिवगंज में चलते है इतनी बड़ी संख्या में होने बाद सभी ऑटो ड्राइवरों ने मिलकर दो दिन पूर्व एक सुमेरपुर शिवगंज का ऑटो रिक्शा यूनियन का संगठन बनाया साथ ही सभी ने मिलकर सभी के सहमति से भारत के सबसे बड़े मजदूर संगठन भारतीय मजदूर संघ राजस्थान के साथ संबद्धता लेते हुए थ्री व्हीलर ऑटो रिक्शा सुमेरपुर शिवगज यूनियन का विधान बनाया जो अब सुमेरपुर शिवगज में ऑटो यूनियन ड्राइवरों की समस्या के समाधान हेतु कार्य करेगा । इस क्रम में आज यूनियन के पदाधिकारीओ ने नगर पालिका प्रशासन को ज्ञापन दिया जिसमे बताया कि सुमेरपुर में कुल 20 रूटों पर कुल 700 से अधिक रिक्शा चालक अपनी सेवा देते है आज से 10 वर्ष पूर्व नगर पालिका द्वारा कुल 12 स्टेण्ड रिक्शा चालकों को आवंटित किए गए थे जो वर्तमान शहर के विकास के साथ हट गए है अभी वर्तमान में इन 20 रूटों पर चलने वाले रिक्शा चालकों कुल 14 स्टेण्ड ओर बोर्ड की आवश्यकता है जिसमे 20 रूटों पर जाने हेतु स्थायी जगह पर रिक्शा खड़े रहेंगे । विधि सलाहकार महिपाल सिंह राजपुरोहित ने कहा कि यूनियन की उक्त मांग शहर के हित मे है 10 वर्ष में शहर का बहुत विकास हुआ है साथ ही आबादी भी बढ़ी उक्त दोनों बातों को ध्यान में रख कर तथा शहर की यातायात व्यवस्था को देखते हुए यातयात व्यवस्था में सुधार हेतु 14 स्टेण्ड आवंटन की मांग की है जो आमजन ओर रिक्शा चालकों के हित में है साथ ही यातयात व्यवस्था में बडा सुधार होगा ।भारतीय मजदूर संघ के संरक्षक महेंद्र सिंह असोप ने सुमेरपुर शहर के यातायात ब्यवस्था के लिए ऑटो यूनियन मिल का पत्थर साबित होगा इस लिए उपखण्ड प्रशासन तथा नगरपालिका प्रसाशन को रिक्सा चालकों को सहयोग करते हुए रिक्सा स्टेण्ड का आवंटन किया जाना चाहिए जिससे आमजन को राहत मिल सके l
इस पर नगर पालिका प्रशासन द्वारा आश्वाशन दिया गया है कि जल्द ही मांग को पूरा किया जाएगा । इस अवसर पर संरक्षक आमीन खान साकिब अली रमेश कुमार अमृतलाल चंदेल ईश्वर सिंह, दीपक कुमार नरेंद्र कुमार मोसिम सहित यूनियन कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।