
PALI SIROHI ONLINE
श्री चारभुजा ठाकुर जी की रेवाड़ी का इंद्रदेव ने किया स्वागत,देव जुलनी ग्यारस पर रेवाड़ी में जगी आस्था
रेवाड़ी में सवार होकर नगर भ्रमण को निकले ठाकुर जी महाराज
तखतगढ 3 सितम्बर;(खीमाराम मेवाडा) बुधवार को सुमेरपुर उपखंड एव तखतगढ नगर पालिका क्षेत्र सहित ग्रामीण क्षेत्रों में जलझूलनी ग्यारस पर्व पर इंद्रदेव ने भी मेहरबान होकर श्री चारभुजा ठाकुर जी की रेवाड़ी का इंद्रदेव ने किया स्वागत के धुमधाम से रेवाड़ी में सवार होकर नगर भ्रमण को निकले ठाकुर जी महाराज सांवरिया सेठ। बुधवार शाम 4:30 बजे श्री चारभुजा ठाकुर मंदिर प्रांगण में ठाकुर जी मंदिर सेवा समिति के संयुक्त तत्वावधान में समस्त व्यापारियों ने अपने-अपने प्रतिष्ठान बंद कर समर्थ नगर वासियों के स्वामी दिया में श्री चारभुजा ठाकुर जी महाराज की पूजा अर्चना कर चारभुजा ठाकुर जी को पालकी रेवाड़ी में विराजमान कर रेवाड़ी को कंधों पर लेकर बैंड बाजो की गूंजायमां के साथ उड़ के गुललों के बीच ठाकुर जी मंदिर से रेवाड़ी का शुभारंभ हुआ। ठाकुर जी महाराज की रेवाड़ी का शुभारंभ होते ही इंद्रदेव ने भी मेहरबान होकर रिमझिम बारिश से ठाकुर जी का स्वागत किया। तत्पश्चात ढोल थाली की झंकार एवं डीजे साउंड की धुन पर नगर वासियों ने नाचते गाते मुख्य बाजार होते हुए पीएम मिस्त्री सर्कल से महाराणा प्रताप चौक होते हुए पुनः डाक गली होते हुए श्री कुंदेश्वर महादेव मंदिर पहुंचे। और ठाकुर जी को स्नान करवाकर पुनः रेवाड़ी ठाकुर जी मंदिर पहुंचकर विसर्जन हुई। रेवाड़ी के दौरान सैकड़ो की तादात में दर्शकों द्वारा ठाकुर जी महाराज के दर्शनों का लाभ लिया। इस मौके पर श्री चारभुजा ठाकुर जी सेवा समिति अध्यक्ष नरसाराम कुमावत ,व्यापार संघ अध्यक्ष मनरूप सुथार , मोहनलाल सोनी, रमेश सोनी, वागाराम कुमावत, किशन लाल कुमावत, अल्पेश माली, गणेश मल चांदोरा, रमेश राठौड़, जवान मल माली सहित नगर वासी मौजूद रहे