
PALI SIROHI ONLINE
सुमेरपुर में विश्व फोटोग्राफी दिवस धूमधाम से मनाया गया
तखतगढ 19 अगस्त;(खीमाराम मेवाडा) सुमेरपुर, के एक निजी वाटिका में मंगलवार को शिवगंज सुमेरपूर फोटोग्राफी संस्थान की ओर से विश्व फोटोग्राफी दिवस बड़े ही उत्साह और धूमधाम के साथ मनाया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सिरोही के पूर्व विधायक संयम लोढ़ा रहे। इस अवसर पर संस्थान की ओर से आए हुए सभी अतिथियों का माला व साफा पहनाकर तथा मोमेंटो भेंट कर सम्मान किया गया।
अपने संबोधन में संयम लोढ़ा ने कहा कि “फोटोग्राफर आपको करने के बाद भी हमेशा जिंदा रखते हैं। व्यक्ति के इस दुनिया से जाने के बाद भी उसकी यादों को जीवित रखने का काम फोटोग्राफर ही करता हैं।
कार्यक्रम के दौरान संस्थान के सचिव कैलाश कुमार चौहान ने जानकारी देते हुए बताया की अध्यक्ष पारस माली सहित, पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने फोटोग्राफरों को आने वाली विभिन्न समस्याओं पर भी चर्चा की। वहीं, उपस्थित फोटोग्राफरों ने राजस्थानी गीतों पर नृत्य कर कार्यक्रम का आनंद लिया।
भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष रविकांत रावल, पूनम सिंह परमार, पूर्व नगर मंडल अध्यक्ष महेंद्र माली, अनोपसिंह राठौड़, दिनेश माली भारत माली भगाराम सोलंकी ताराचंद कुमावत श्रवण गहलोत दीपक गहलोत शंकर लाल परमार बसंत माली रमेश माली दीपक परमार ललित नृत्य भंवर बीसलपुर समेत कई जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे हैं,
