
PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा तखतगढ
पाली। नौ साल से इंसाफ के इंतजार में आखिर अपने जिगर के टुकड़े की आश में बेबस माँ ने व्याकुल होकर अंतिम सांस ली,
अब पिता मरणासन्न हालत में सिर्फ “इंसाफ” के इंतज़ार में साँसे गिन रहा है,
कई बार मामला विधानसभा में उठा सीबीआई जांच चकी मांग उठी,न पुलिस ने न्याय दिलाया,न ही प्रशासन से जवाब मिला
तखतगढ 13 जुलाई ;(खीमाराम मेवाडा) इंसाफ के इंतजार में 9 साल गुजर गए आखिर अपने जिगर के टुकड़े की आश में आज एक बेबस माँ ने व्याकुल होकर अंतिम सांस ले ली भगवान उन दरिंदो को कभी माफ नही करेगे। ये एक माँ की वेदना है… जैसे पुत्र का वियोग माँ सहन नही कर सकी वैसे समाज के नेता भी कुर्सी के वियोग में चले जाएंगे लेकिन कुर्सी नसीब नही होगी। ऐसी ही पंक्तियां रविवार को सुमेरपुर के नेत्तरा निवासी मनोर अपहरण के बाद इंसाफ के इंतजार करते-करते उनकी माता मंजू देवी के अंतिम सांस लेने पर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही थी। की एक मासूम छात्र मनोहर सिंह राजपुरोहित स्कूल से लापता होता है। फिरौती मांगी जाती है।
पुलिस, प्रशासन, राजनीति सभी हरकत में आते हैं। लेकिन…आज 2025 है। नो साल बाद भी मनोहर का कोई अता-पता नहीं। इतने वर्षों में…कई जन आंदोलन हुए,सोशल मीडिया पर #मनोहर अपहरण ट्रेंड हुआ,मंत्रियों से मिलने के वक़्त मांगे गए,CBI जांच की मांग गूंजी। लेकिन सच यह है कि
ना तो मनोहर वापस आया, ना ही इंसाफ। तीन बहनों का इकलौता भाई, जिसकी याद में आज उनकी माँ मंजू देवी इस दुनिया से विदा हो गई। एक माँ, जो हर दिन दरवाज़े की ओर ताकती रही कि शायद बेटा लौट आए…और एक पिता, जो अब मरणासन्न हालत में सिर्फ “इंसाफ” के इंतज़ार में साँसे गिन रहा है। कितना शर्मनाक है कि 9 वर्षों में भी न पुलिस ने न्याय दिलाया, न ही प्रशासन ने जवाब दिया। और CBI जांच की फाइलें जयपुर और दिल्ली के बीच धूल फांक रही हैं, आखिर इस बीच एक माँ मंजू देवी, अपने बेटे के इंतज़ार में दम तोड़ गईं।
यह था मामला, दरअसल पाली जिले के सुमेरपुर तहसील के नेतरा गांव के 16 वर्षीय मनोहर राजपुरोहित नेतरा, जिसका 23 नवंबर 2016 फालना क्लॉसेस गया था, जिसके बाद वापस घर नहीं लौटा।
अज्ञात लोगों ने मनोहर का अपहरण कर लिया, जिसकी एफ आई दर्ज कराई गई है। इस मामले में परिवार और सामाजिक संगठनों ने कलेक्टर से लेकर प्रधानमंत्री कार्यालय तक सब से संपर्क किया, लेकिन सिर्फ निराशा हाथ लगी। इतना ही नही
नेतरा निवासी मनोहर अपहरण मामले को लेकर अब राजपुरोहित समाज के अराध्य देव संत खेतेश्वर महाराज श्रीब्रह्माजी मंदिर के पीठाधिश 1008 संत तुलसा रामजी महाराज ने भी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखकर सीबीआई जांच की मांग की और राज्य के करीब 12 सांसदो व 82 विधायक, विधायक प्रत्याशी सहित 2 केन्द्रीय मंत्री 3 राज्य मंत्री ने पत्र लिखकर सीबीआई जांच की मांग कर चुके है। और जिले के दोनों पार्टीयों के अध्यक्ष सहित क्षेत्र की पंचायत से लेकर प्रधान, हर एक नेताओं ने सीबीआई जांच कराने की मांग कर रखी हैं। देश के विभिन्न क्षेत्रों के सामाजिक संगठनो ने भी पत्र लिखकर सीबीआई जांच कराने मांग उठा चूके हैं। तथा मनोहर के माता-पिता ने बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष को पत्र लिखकर न्याय की गुहार लगा चुके है।
फोटो अपहत मनोहर
पिता
और मृतक माता मंजु देवी

