
PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा
सुमेरपुर नेशनल हाईवे 62 पर रफ्तार का कहर गाय को बचाने के चक्कर में अनियंत्रण होकर पलटी पिकअप ड्राइवर हुआ घायल
तखतगढ 19 अगस्त;(खीमाराम मेवाडा) सुमेरपुर नेशनल हाईवे 62 नेतरा के पास गाय को बचाने के चक्कर में अनियंत्रण होकर पिकअप गाड़ी पलटने से ड्राइवर बुरी तरह से घायल हो गया,सूचना के बाद सुमेरपुर सदर पुलिस मय जाप्ता मौके पर पहुंचे,सुमेरपुर सदर थाने के सब इंस्पेक्टर नरपत सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि नेशनल हाईवे 62 नेतरा के पास गाय को बचाने के चक्कर में अनियंत्रण होकर पिकअप गाड़ी पलटने से गाड़ी का ड्राइवर बलवंत सिंह पुत्र आदार सिंह जाति राजपूत निवासी बनासकांठा गुजरात बुरी तरह से घायल हो गया यह गाड़ी नंबर GJ 09 AW0316 बेकरी के टोस लेकर बनासकांठा से जोधपुर गया था।
जोधपुर से वापस बनासकांठा गुजरात जाते समय सुमेरपुर के नेतरा के पास अचानक आगे गाय आ गई जिससे इसने ब्रेक लगा दिए वही पीछे आ रही ट्रक नम्बर RJ 38 GA 3522 में पीछे से टक्कर मार दी जिससे यह गाड़ी पूरी तरह से रोड के बीच में पलट गई जिससे ड्राइवर गाड़ी के नीचे आ गया सूचना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायल ड्राइवर बलवंत सिंह को बाहर निकलवा कर एम्बुलेंस रवि माली के माध्यम से उसे सरकारी अस्पताल पहुंचया जहां पर उसकी चिंताजनक है वही घायल के परिजनो को सूचना दे दी गई है पुलिस ने पिकअप गाड़ी वह ट्रक को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है

