
PALI SIROHI ONLINE
कैबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत ने किया बैंक की शाखा का शुभारंभ वित्तीय समावेशन की दिशा में अहम कदम*
तखतगढ 8 अगस्त;(खीमाराम मेवाडा) कैबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत ने एक प्रमुख निजी बैंक के अपने क्षेत्रीय विस्तार कार्यक्रम के पाली रोड सुमेरपुर में अपनी 20वीं शाखा का शुभारंभ किया। इस समारोह में कैबिनेट मंत्री व विधायक जोराराम कुमावत ने इसका शुभांरभ किया।

इस अवसर पर मंत्री कुमावत ने फीता काटकर शाखा का उद्घाटन किया और उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि, “निजी बैंकिंग सेक्टर का यह विस्तार स्थानीय नागरिकों और व्यवसायिक वर्ग के लिए नई संभावनाएं लेकर आएगा। ऐसी शाखाएं न केवल बेहतर बैंकिंग सेवाएं प्रदान करती हैं, बल्कि क्षेत्रीय आर्थिक विकास में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। उन्होंने बैंकिंग व्यवहार की गुणवत्ता पर बल दिया व कहा कि यदि बैंक और ग्राहक के बीच तालमेल बेहतर होगा तो विश्वास भी बनेगा और ग्राहक लंबे समय तक जुड़े रहेंगे। इस अवसर पर बड़ी संख्या में स्थानीय व्यापारी,एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।


