PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा
अग्रवाल क्षेत्रीय सभा के अध्यक्ष बनने पर गोयल का किया महावीर इंटरनेशनल ने स्वागत*
अग्रवाल क्षेत्रीय सभा के चुनाव सिरोही में आयोजित किए गए जिसमें शिवगंज निवासी गंगाराम गोयल को अग्रवाल क्षेत्रीय सभा के अध्यक्ष पद पर चुनाव निर्वाचित होने पर संयोजक दीपक गोयल ने बताया कि मंगलवार को महावीर इंटरनेशनल जर्नल अध्यक्ष अनिल जैन के नेतृत्व में महावीर इंटरनेशनल संस्था अध्यक्ष माधव दत्त दवे के अध्यक्षता में महावीर इंटरनेशनल के पदाधिकारी ने अग्रवाल क्षत्रिय सभा के अध्यक्ष गंगाराम गोयल को साफा वह माला पहनकर अग्रवाल क्षत्रिय सभा के अध्यक्ष बनने की बधाई दी
वहीं वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर निर्वाचित हुए प्रवीण अग्रवाल जावाल को भी बधाई दी इस पर गंगाराम गोयल ने कहा कि आप सभी का स्वागत और स्नेह प्रेम ही मुझे जीवन में सामाजिक क्षेत्र में कार्य करने की ऊर्जा प्रदान करता है वही मैंने एक साधारण परिवार में जन्म लेकर कहीं सामाजिक क्षेत्र में धार्मिक क्षेत्र में वही मंदिर सहित स्वास्थ्य संस्थानों से जुड़कर सेवा के कार्य करने में हमेशा तत्पर रहूंगा हमेशा से ही मेरा निस्वार्थ भाव की भावना से कार्य करना ही मुझे जीवन में आगे बढ़ाने के अवसर प्रदान करता है गंगाराम गोयल ने सभी महावीर इंटरनेशनल पदाधिकारी का आभार प्रकट किया
इस मौके पर महावीर इंटरनेशनल संस्थान के कोषाध्यक्ष सुरेंद्र अग्रवाल सचिव पंकज जैन सहसचिव मुकेश परमार मितेश गोयल संयोजक दीपक गोयल सासंयोजक नरेश सांखला योगेश पटवा राजेश जैन हीरालाल पालीवाल अंकित गोयल करण सोमपुरा मौजूद रहे