
PALI SIROHI ONLINE
सुमेरपुर । घांचियों वास पहाड़ी स्थित अचलेश्वर महादेव मंदिर में फिर चोरी हो गई। दोनों दानपात्र के ताले तोड़ दिए। दानपात्र से करीब 15 से 20 हजार रुपए चुरा लिए। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। मंदिर समिति अध्यक्ष जोधराज देवड़ा ने बताया कि 6 अगस्त की रात पुजारी देशाराम परमार पूजाकर रात 10 बजे घर चले गए थे। 7 अगस्त की सुबह महिलाएं पूजा करने मंदिर पहुंचीं तो ताले टूटे देखे। सीसीटीवी फुटेज में दिखा कि रात 12.55 बजे तीन चोर मंदिर में घुसे। उन्होंने ताले तोड़े और दानपात्र से नकदी निकालकर भाग गए। इससे पहले इसी मंदिर से चांदी की जलाधारी चोरी हो चुकी है।


