
PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा/पिन्टू अग्रवाल
सुमेरपूर-केबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत ने गिरादड़ा में अनेक विकास कार्यों का लोकार्पण, ग्रामीणों को वितरित किए पौधे.
पाली, 12 जुलाई। पशुपालन, डेयरी, गोपालन एवं देवस्थान विभाग के केबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत ने पाली जिले के प्रवास दौरान शनिवार को गिरादड़ा में आयोजित एक कार्यक्रम में विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण किया।
इस दौरान मंत्री कुमावत ने हरियालो राजस्थान अभियान के तहत पौधारोपण कर ग्रामीण महिलाओं को भी पौधे वितरित किए । साथ ही मंत्री ने मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा योजना के तहत पशुपालकों को बीमा पॉलिसी वितरित की।
कार्यक्रम के दौरान केबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत ने गिरादड़ा जागीर के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जवादिया व राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय, बल्दो की ढाणी में विधायक कोष से निर्मित टीन शेड का लोकार्पण किया।
इसी तरह विधायक कोष से निर्मित गुलाबपुरा में तालाब की दीवार, आम चौके से आई माता वडेर की तरफ सीवरेज पाइपलाइन, दाकू देवी के घर से गंदे नाले की तरफ सीवरेज पाइपलाइन बिछाने संबंधी कार्य का लोकार्पण किया गया।
इसके बाद मंत्री जोराराम कुमावत ने गिरादड़ा में आयोजित कार्यक्रम के दौरान गिरादड़ा से जवड़िया की तरफ सीवरेज कार्य, जवड़िया में खीमाराम देवासी के घर से बांडी नदी की तरफ नाला निर्माण कार्य तथा बल्दों की ढाणी में भगाराम आदाजी के घर से वेनाराम मेघवाल के घर की तरफ सीसी मय नाली निर्माण कार्य का लोकार्पण किया। इस अवसर पर अनेक जनप्रतिनिधिगण व आमजन मौजूद रहे।





