
PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा
हिमांशु परिहार युवा प्रदेश संगठन मंत्री नियुक्त*
तखतगढ 24 जुलाई;(खीमाराम मेवाडा) अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के युवा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र धवल ने हिमांशु परिहार को सरगरा समाज का राजस्थान प्रदेश का युवा संगठन मंत्री नियुक्त किया गया। अधिवक्ता नरेश कुमावत ने बताया कि हिमांशु परिहार सुमेरपुर शिवगंज में एक सामाजिक सक्रिय कार्यकर्ता है हिमांशु परिहार ने पिछले 3 साल में कई सामाजिक कार्य किए गए पेड़ पौधे लगाना , सुमेरपुर विकास कार्य को लेकर कार्य करना , इस प्रकार कई सामाजिक कार्य में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। हिमांशु परिहार राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के स्वयं सेवक भी हैं।
हिमांशु परिहार ने छात्र जीवन में छात्र हित के लिए कई आंदोलन किए ओर छात्र जीवन में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद में पूर्व में नगर सह मंत्री , नगर उपाध्यक्ष, इकाई उपाध्यक्ष के दायित्व का निर्वाहन किया है व अब युवा एकता मंच में नगर उपाध्यक्ष के दायित्व का निर्वाहन कर रहे हे । हिमांशु परिहार की इसी सक्रियता को देखकर अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के युवा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र धवल ने हिमांशु परिहार को सरगरा समाज का राजस्थान प्रदेश का युवा संगठन मंत्री नियुक्त किया गया। इस अवसर पर समाज व सभी मित्रों ने खुशी जाहिर की व हिमांशु परिहार को मुंह मीठा कर बधाई दी।


