
PALI SIROHI ONLINE
सुमेरपुर-जवाई बांध स्थित श्री खेड़ा देवी मंदिर निर्माण सेवा समिति की आमसभा रविवार को हुई। बैठक की अध्यक्षता समिति अध्यक्ष बृजमोहन मेवाड़ा ने की।
सचिव सुखदेव जीनगर ने अब तक का आय-व्यय का ब्यौरा पेश किया। रसीद बुक के अनुसार राशि का समावेश किया गया। मंदिर में पूजा के लिए दिनेश कुमार व्यास को स्थायी पुजारी नियुक्त किया गया। मंदिर में 5 हजार रुपए से अधिक सहयोग राशि देने वाले भामाशाहों के नाम दीवार पर लिखवाने की सूची तैयार की गई। पुजारी के वेतन के लिए उपस्थित लोगों से प्रतिमाह सहयोग राशि की बोली ली गई। बैठक में समिति के पदाधिकारी, सदस्य, धर्मप्रेमी और गांव के प्रबुद्धजन मौजूद रहे।


