
PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा
कार्यकर्ता कांग्रेस की विचारधारा का प्रचार-प्रसार कर सरकार की जनविरोधी नीतियों को लेकर जनता के बीच जाए- मेवाड़ा गुंदाेज, खाैड़ और हेमावास मंडलाें की बैठक में कांग्रेस संगठन काे मजबूती प्रदान करने पर जाेर दिया
तखतगढ 24 अप्रैल;(खीमाराम मेवाडा) प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के निर्देश पर विधानसभा क्षेत्र सुमेरपुर 121 में कांग्रेस संगठन को मजबूत प्रदान करने काे लेकर गुरूवार काे तीन मंडलों में बैठकें मुख्य अतिथि विधानसभा प्रभारी मकसूद अहमद, कांग्रेस जिला कार्यकारी अध्यक्ष प्रवीण काेठारी और सुमेरपुर कांग्रेस प्रत्याशी हरिशंकर मेवाड़ा ने ली। गुंदाेज, खाैड़ और हेमावास मंडलों की बैठकें लेकर पदाधिकारियाें ने कार्यकर्ताओ काे अनावश्यक निर्देश प्रदान करते हुए संगठन काे मजबूती प्रदान करने पर जाेर दिया। खौड़ खैतलाजी मंदिर प्रांगण में कांग्रेस कमेटी खौड़ मंडल की बैठक काे संबाेधित करते हुए प्रभारी मकसूद अहमद ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संगठित होकर पार्टी को मजबूती प्रदान करने का आह्वान किया।
सुमेरपुर विधानसभा प्रत्याशी हरिशंकर मेवाड़ा ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं का स्वागत कर मनोबल बढ़ाया। उन्हाेंने कहा कि कांग्रेस एआईसीसी के अध्यक्ष खड़गे और राहुल गांधी व पीसीसी अध्यक्ष गोविंदसिंह डोटासरा के स्पष्ट निर्देश है। कि कांग्रेस बूथ लेवल तक के कार्यकर्ता से लेकर मंडल, ब्लॉक, जिला, प्रदेश और राष्ट्रीय अध्यक्ष तक की कड़ी बनाकर जनता की बात को सुने और उनकी समस्याओं को निराकरण करें ताकि कांग्रेस मजबूत हो। मंडल अध्यक्ष व कार्यकर्ता घर-घर जाकर कांग्रेस की विचारधारा का भी प्रचार-प्रसार करें व सरकार की जनविरोधी नीतियों को लेकर जनता के बीच जाए।
इस दौरान नव नियुक्त खौड़ मंडल अध्यक्ष जेठुसिंह राजपुरोहित खरोकडा का अतिथियाें द्वारा माला व साफा पहनाकर पार्टी की जिम्मेदारी सौंपी। इस मौके पर भुराराम सिरवी, शिशुपाल सिंह, गुंदोज मंडल अध्यक्ष हरि प्रसाद मीणा, हेमावास मंडल अध्यक्ष सुरेश चौहान, पाली देहांत ब्लॉक अध्यक्ष गणेश चौधरी, सुमेरपुर ब्लाॅक अध्यक्ष नेपालसिंह पावा, ब्लाॅक कांग्रेस कमेटी पाली देहात अध्यक्ष गणेशराम चौधरी, कांग्रेस नेता इंदरसिंह निम्बाडा, पूर्व प्रधान पाबुसिंह राणावत, यसपाल सिंह कुंपावत मोहनसिंह हेमावास, भोपाल खा पादरली, मुकेश बारोलिया, घिसाराम मीणा खौड़, भैराराम कल्याणपुरा, माधुराम मीणा, भीमाराम गर्ग चागंवा, सुरेश मीणा, चुन्नीलाल, प्रभुराम मीणा, पोकर मीणा, आदाराम मेघवाल, पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष महेश जोशी, ललित बामणिया समेत बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहें।

