PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा
सुमेरपूर। नगर पालिका सुमेरपुर द्वारा 17 -9 -2011 को सुमेरपुर राजगुरु सर्किल के पास सिवरेज की होदी में काम कर रहे हैं मजदूरों को बचाने में प्रवाहित करंट के कारण से तड़पते हुए देखकर चार मजदूरों को बचाने में स्वर्गीय घीसाराम देवासी रोजड़ा व स्वर्गीय सगताराम देवासी जीवदा मजदूरों को बचाने के लिए अपने प्राणों की आहुति दी थी
जिसको लेकर राईका संघर्ष समिति सुमेरपुर द्वारा समय-समय पर उनके नाम पर घीसाराम सगताराम देवासी मानव शहिद सर्कल बनाने की मांग लंबे समय से कर रहे थे।
नगर पालिका सुमेरपुर द्वारा सर्कल के लिए स्वामी विवेकानंद बस स्टैंड के पास पुलिस चौकी की भूमि के सामने जमीन आवंटित करने पर
राईका संघर्ष समिति के संयोजक प्रेमाराम देवासी नेतरा अधिवक्ता छोगाराम देवासी पंचायत समिति सदस्य फुलाराम देवासी रेंगाराम देवासी जोताराम देवासी सांखलाराम देवासी शंकर देवासी नाथूराम देवासी हेमाराम देवासी हीराराम देवासी लाखाराम देवासी धुलाराम विजेंद्र करण वजाराम सहित कई समाज बंधुओ ने केबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत व नगर पालिका सुमेरपुर के अध्यक्ष उषा कंवर राठौड अधिशाषी अधिकारी ओमप्रकाश दाधिष व सभी पार्षद गणों का आभार जताया
वीडियो