
PALI SIROHI ONLINE
सुमेरपूर-हरियाली अमावस्या के दिन गुरुवार को भूरिया बाबा के मेले में शामिल होकर लौट रहे बियांदी निवासी बुजुर्ग मोतीराम देवासी के साथ लूट की वारदात हो गई। मेले से घर की तरफ जाते समय मोरडू वाले कच्चे रास्ते में लघुशंका के लिए रुके मोतीराम के साथ पीछे से आए अज्ञात युवक कान की बाली खींच कर भाग गए। बुजुर्ग मोतीराम ने बताया कि पीछे से आए युवकों ने उनके कानों में पहनी हुई सोने की बाली को खींच लिया। इससे उनके दोनों कान कट गए और खून बहने लगा। खून से लथपथ हालत में जैसे-तैसे मोरडू पहुंचे और लोगों से मदद की गुहार लगाई।
लोगों ने दो युवकों को पकड़ पुलिस को सौंपा
इधर, पीड़ित की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और झाड़ियों में बैठे दी युवकों को वहां छिपा देखकर पकड़ लिया। लोगों ने उनकी धुनाई की। सूचना पर सुमेरपुर थाना अधिकारी भगाराम मीणा के निर्देशन में खिचांदी चौकी इंचार्ज भगवतसिंह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। दोनों युवकों को हिरासत में लेते हुए घायल बुजुर्ग मोतीराम देवासी को अस्पताल पहुंचाया। सब इंस्पेक्टर नरपतसिंह, हैड कांस्टेबल जालाराम और कांस्टेबल मुकेश कुमार घटनास्थल पर पहुंचे और मौका मुआयना किया। पुलिस ने मामले की जांच प्रारंभ कर दी


