
PALI SIROHI ONLINE
नटवर मेवाडा
सुमेरपुर ब्लॉक कांग्रेस सेवादल की बैठक मामाजी मंदिर सिंदरु मे आयोजित हुई, सेवादल संगठन की मजबूती कांग्रेस पार्टी मजबूती होंगी हमें पार्टी की मजबूती के लिए बूथ स्तर पर कार्यकर्त्ता तैयार करना होगा:- हटेला
साडेराव। सुमेरपुर ब्लॉक कांग्रेस सेवादल की बैठक स्थानीय मामाजी मंदिर सिंदरु मे प्रदेश सेवादल उपाध्यक्ष एवं उदयपुर जोधपुर संभाग जॉन प्रभारी मोहन हटेला मुख्य अतिथिय व पाली जिला कांग्रेस सेवादल जिलाध्यक्ष प्रकाश चौधरी की अध्यक्षता मे आयोजित हुई । बैठक को सम्बोधित करते हुए प्रदेश उपाध्यक्ष मोहन हटेला ने कहा की राष्ट्रीय नेतृत्व की मंशा के अनुरूप राजस्थान प्रदेश कांग्रेस सेवादल ने सगठन सर्जन सहयोगी प्रशिक्षण शिविरो के माध्यम से प्रत्येक जिलों मे सेवादल कार्यकर्त्ताओ को ट्रेनिंग देकर केडर बेस बनाया जायेगा।
हटेला ने यह कहा की सेवादल संगठन की मजबूती कांग्रेस पार्टी मजबूती होंगी हमें पार्टी की मजबूती के लिए बूथ स्तर पर कार्यकर्त्ता तैयार करना होगा। पाली जिला कांग्रेस सेवादल जिलाध्यक्ष प्रकाश चौधरी ने कहा की प्रदेश नेतृत्व की मंशा के अनुरूप पाली जिले मे सितम्बर महीने मे तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आगामी सितम्बर महीने मे लगाया जायेगा जिसमे प्रत्येक ब्लॉक से 50-50 कार्यकर्त्ताओ का चयन किया जायेगा। सभी साथी केम्प तैयारीयों मे जुट कर ऐतिहासिक कार्यक्रम को सफल बनाने की तैयारीयों मे जुटे
सुमेरपुर विधानसभा सेवादल अध्यक्ष एडवोकेट लक्ष्मण कुमार मेघवाल ने अपने सम्बोधन मे कहा की जिला स्तरीय टेर्निग केम्प बीस वर्षो से लगने जा रहा हैं । इसको लेकर सेवादल कार्यकर्त्ताओ भारी उत्साह देखा जा रहा हैं । सुमेरपुर ब्लॉक कांग्रेस सेवादल अध्यक्ष नंदेश्वर जोशी ने प्रदेश एवं जिला नेतृत्व को भरोसा दिलाया की जिला स्तरीय प्रशिक्षण शिविर मे ब्लॉक पदाधिकारी सहित 100 से अधिक सख्या मे सेवादल गणवेश धारी कार्यकर्त्ता तीन दिवसीय शिविर मे भाग लेगा।
इस बैठक को भूराराम देवासी, मुख्य प्रशिशक पुखराज परमार,गणपत दास वैष्णव, कालूराम गर्ग, घिसूलाल बिरामी ने भी सम्बोधित किया इस अवसर पर लालाराम मेघवाल, पकाराम, दुर्गाराम, दीपाराम, नेमाराम, रणजीत कुमार, पेमाराम, मनोज कुमार, किशोर कुमार, चुन्नीलाल, कांतिलाल हीरागर, तुलसाराम, भगाराम उमाराम सहित सेवादल एवं कांग्रेस कार्यकर्त्ता मौजूद थे।


