
PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा
ब्लॉक नर्सिंग एसोसिएशन सुमेरपुर की एक विशेष जनरल मीटिंग आयोजि
तखतगढ 17 अगस्त; (खीमाराम मेवाडा) सुमेरपुर मुख्यालय पर तखतगढ़ रोड स्थित होटल पोल्की फॉर्म रिसोर्ट पर ब्लॉक नर्सिंग एसोसिएशन सुमेरपुर की एक विशेष जनरल मीटिंग रखी गई l
कार्यक्रम की अध्यक्षता सेवा निवृत वरिष्ठ नर्सिंग ऑफिसर मोहम्मद असलम जी छीपा चानोद और मुख्य आतिथ्य वरिष्ठ नर्सिंग ऑफिसर श्री रतन सिंह राजपुरोहित ब्लॉक बाली और वरिष्ठ नर्सिंग ऑफिसर श्री हस्तिमलजी वैष्णव सी एच सी रानी ने की और मंच संचालन वरिष्ठ नर्सिंग ऑफिसर श्री हसमुखजी सी एच सी सान्देराव ने किया
ब्लॉक नर्सिंग एसोसिएशन को चलाने और नियंत्रण हेतु एवं आगामी चुनाव प्रक्रिया हेतु ब्लॉक सुमेरपुर के कार्यवाहक अध्यक्ष निर्विरोध श्री रामचंद्रजी वरिष्ठ नर्सिंग ऑफिसर लापोड को नियुक्त कर पदभार और गोपनीयता की शपथ दिलवाई l
नव चयनित कार्यकारिणी के विस्तार मे वरिष्ठ उपाध्यक्ष गोपाल शर्मा SNO सी एच सी सांडेराव, उपाध्यक्ष पद पर दामोदर वैष्णव SNO पी एच सी पावा और हीराराम SNO सी एच सी तखतगढ़ और कोषाध्यक्ष पद भार परशुराम SNO सी एच सी तखतगढ़, प्रवक्ता पद भार और सचिव भार श्री हसमुख परमार SNO सी एच सी सांडेराव, महा मंत्री पद भार परबत नर्सिंग ऑफिसर सुमेरपुर, मंत्री पद भार शहजाद खान वेलीम नर्सिंग ऑफिसर चानोद को घोषित किया है जो कार्यवाहक अध्यक्ष के नेतृत्व मे ब्लॉक संगठन के कार्यक्रम को संभालेंगे ll
कार्यवाहक अध्यक्ष ने बताया कि सभी साथ मे चले और संगठन मे प्रेम की भावना से जुड़ेंगे तो ब्लॉक टीम की एक पहचान बनेगी l
और धन की कमी नहीं आने देंगे की घोषणा की है l
उन्होंने ब्लॉक के सभी कैडर को जोड़कर एक मजबूत संगठन बनाने का आश्वासन दिया है l
मोहम्मद असलमजी ने सभी को मिलकर और व्यवस्थित रुपरेखा के साथ आगामी बैठक करने की सलाह दी l
आगामी बैठक सर्वप्रथम कार्यकारिणी की बैठक प्रस्ताव लेकर की जाएगी और सभी नर्सिंग बंधुओ और फील्ड स्टॉफ को जोड़कर रखी जाएगी l
कार्यक्रम मे सभी क्षेत्र से नर्सिंग कार्मिक ने दिल से भाग लिया l
सभा का आभार राजाराम नर्सिंग ऑफिसर ने किया और सभी के लिये स्वरुचि भोज की व्यवस्था रामचन्द्र एस एन ओ और मोहम्मद असलमजी छीपा सेवा निवृत एस एन ओ की तरफ से की गई l
प्रमोद गिरि का विशेष आगनतुक मेहमान के रूप मे स्वागत किया गया और उन्होंने ब्लॉक स्टॉफ को निवेदन किया कि जितने भी सेवानिवृत होते है उनकी तरफ से सेवानिवृत माह मे ब्लॉक मीटिंग मे ही एक स्नेह भोज का आयोजन हो जिससे और आत्मीयता निखरेगी l
चामुंडेरी हर घर तिंरगा अभियान