PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा
पोसालिया- पुलिस थाना पालड़ी एम अंतर्गत पिण्डवाड़ा-ब्यावर हाइवे फोर मे लेन पर होटल सफर के समीप मंगलवार शाम को बाइक फिसलने से चालक सहित दो जने घायल हो गए। पुलिस सहायक उप निरीक्षक सोमाराम मीणा ने बताया कि बाइक चालक निर्मल कुमार पुत्र मोहनलाल निवासी कंटालिया (पाली) शराब के नशे में अपनी मोटरसाइकिल तेज गति व लापरवाही पूर्वक लहराते हुए चलाने पर स्लिप होने से घायल हो गया। हादसे में उसके साथ पीछे बैठा साथी ललित कुमार भी घायल हो गया। दोनों घायलों को एम्बुलेंस से चिकित्सालय पहुंचाया। समाचार लिखे जाने तक प्रकरण दर्ज नहीं करवाया गया था।