
PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा
सुमेरपूर- बाबा रामदेव युवा मित्र मंडल भाचुन्दा के तत्वाधान में
एक शाम बाबा रामदेव जी के नाम विराट अंतरराष्ट्रीय स्तरीय भजन संध्या 24 अगस्त को आयोजित किया जाएगा जिसमें मुख्य कलाकार हरिश गहलोत एण्ड पार्टी मंच संचालन सुरेश सोनल डांसर पूजा मारवाड़ी मोहन मारवाड़ी आदि कलाकारों द्वारा भजन प्रस्तुत किया जाएगा।
युवा नेता राजु सिंह भाचुन्दा तेजाराम बोश प्रकाश कुमार रतन लाल उगम खीमाराम सुरेश कुमार वागाराम रमेश कुमार केनाराम नरपत कुमार हरीश कुमार रगाराम जी भीकाराम समस्त बाबा रामदेव युवा मित्र मंडल भाचुन्दा आदि कार्यकर्ता पैदल यात्रा संघ व विशाल भजन संध्या में लगे हुए हैं


