
PALI SIROHI ONLINE
मो.युशूफ सरुपगंज / पिंटु अग्रवाल चामुंडेरी
सिरोही । सरुपगंज थाना पुलिस ने अपराध रोकथाम के तहत की बड़ी कार्यवाही।
धारदार चाकू लेकर घूमते एक युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार।
गिरफ्तार युवक उदयपुर जिले के मांडवा थाना क्षेत्र बिकरणी सुलाव निवासी छगनलाल पुत्र हुरमाराम बताया जा रहा।
सूत्रों के अनुसार आरोपी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में था पर सरुपगंज पुलिस की सतर्कता से धारदार हथियार के साथ पकड़ा गया। सरुपगंज थाने के एएसआई रामनाथ सहित टीम ने सरूपगंज थाना क्षेत्र के बंजरग चौराहे पर की कार्रवाई।
सरुपगंज थाना पुलिस ने अपराध रोकथाम के तहत की बड़ी कार्यवाही।
धारदार चाकू लेकर घूमते एक युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार।
गिरफ्तार युवक उदयपुर जिले के मांडवा थाना क्षेत्र बिकरणी सुलाव निवासी छगनलाल पुत्र हुरमाराम बताया जा रहा।
सूत्रों के अनुसार आरोपी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में था पर सरुपगंज पुलिस की सतर्कता से धारदार हथियार के साथ पकड़ा गया। सरुपगंज थाने के एएसआई रामनाथ सहित टीम ने सरूपगंज थाना क्षेत्र के बंजरग चौराहे पर की कार्रवाई।


