
PALI SIROHI ONLINE
युशूफ मेमन सरुपगंज
सिरोही जिले के सरुपगंज थाना क्षेत्र के बनास के पास ट्रक के पीछे से कार टकरा गई हादसे में कार में सवार जोधपुर सालवास निवासी इरफान खान, शब्बीर खान, व जाहिद घायल हो गए वहां पर मौजूद लोगों ने तीनों घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए पिंडवाड़ा अस्पताल पहुंचाया गंभीर घायलों को अधिक उपचार के लिए जोधपुर अस्पताल किया रेफर पुलिस पहुंची मौके पर पुलिस कर रही हादसे की जांच पड़ताल कर में सवार सभी लोग माउंट आबू घूम कर वापस जोधपुर जा रहे थे तभी यह हादसा हुआ


